Murshidabad Violence के बाद इस राज्य में भाग गए थे, कर रहे थे मजदूरी

फोर्स ने उड़ीसा के झारसूगड़ा जिले से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मुर्शिदाबाद हुई हिंसा में शामिल थे. इस हिंसा का संबंध वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए बवाल से है.

फोर्स ने उड़ीसा के झारसूगड़ा जिले से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मुर्शिदाबाद हुई हिंसा में शामिल थे. इस हिंसा का संबंध वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए बवाल से है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर जांच एजेंसियां एक्शन में हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कारवाई कर रही हैं. इसी बीच बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. फोर्स ने उड़ीसा के झारसूगड़ा जिले से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मुर्शिदाबाद हुई हिंसा में शामिल थे. इस हिंसा का संबंध वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए बवाल से है. गिरफ्तार लोगों में जियाउल हक के दो बेटे भी शामिल हैं. जियाउल हक जफराबाद में एक व्यक्ति और उसकी बेटे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. जानकारी के मुताबिक यह सभी आरोपी ओडिशा के बनहर पाली थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम कर रहे थे.

एसटीएफ को मिली थी सूचना 

Advertisment

ईद के बाद वे मुर्शिदाबाद गए जहां उन्होंने बक अधिनियम को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में भाग लिया. इसके बाद वे वापस झागड़ा लौट आए और मजदूर बनकर काम करने लगे. जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जियाउल हक के दो बेटे झांसुगुड़ा जिले के बंद बहाल इलाके में छिपे हुए हैं. इसके बाद बंगाल पुलिस की टीम ने बंद बहाल में छापा मारा और दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान एसटीएफ ने इनके मोबाइल की रिकॉर्ड की भी जांच की ताकि यह पुष्टि हो सके कि हिंसा के दौरान घटना स्थल पर मौजूद थे या नहीं.

Murshidabad Violence
Advertisment