Crime News: पापा ने बुलेट नहीं दिलाई और पढ़ने के लिए कहा, गुस्से में बेटे ने हथौड़ा मार-मारकर ले ली जान

हरियाणा के करनाल में बेटे ने पिता की हथौड़े से हत्या कर दी. वजह थी बुलेट न दिलाना और पढ़ाई के लिए डांटना. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा के करनाल में बेटे ने पिता की हथौड़े से हत्या कर दी. वजह थी बुलेट न दिलाना और पढ़ाई के लिए डांटना. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo

हरियाणा में पिछले दिनों जब एक बेटा सुबह अपने पिता के पास पहुंचा तो वह चिल्ला पड़ा. बेटा अपने पिता को उठाने आया था लेकिन जब वह कमरे में गया तो देखा, पिता की हत्या हो चुकी है. पिता का चेहरा लहूलुहान हो रखा था. घटना करनाल की है.

Advertisment

मामला शुरू होता है सात मई को. जब पिता सोनू खाना खाने के बाद पशुओं में बाड़े में सोने चला गया. आठ मई की सुबह 6.30 बजे बेटा जब बाड़े में पहुंचा तो उसने देखा कि न तो पशुओं को चारा डाला गया है और न ही भैंसों का दूध निकाला गया है. बेटा जब पिता के पास गया तो वह चिल्ला उठा. बेटे की आवाज सुनकर पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया. सोनू लहूलुहान था और उसकी मौत हो चुकी थी. सिर और चेहरे पर गहरी चोटें थीं. पिता का जबड़ा बाहर आ गया था. पूरे परिवार में ये देखकर चीख-पुकार मच गई. 

मृतक के बेटे और पत्नी ने बताया कि छह माह पहले दूसरे गांव के लड़कों ने सोनू के साथ मारपीट की थी. दो महीने पहले उन्होंने जानलेवा हमला भी किया था. तीन-चार दिनों से लड़के वहीं आसपास घूम रहे थे. सात मई को भी वे इलाकों में दिखाे थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस नाबालिग बेटे तक कैसे पहुंची

पुलिस ने परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों से जांच की शुरुआत की. परिजनों ने जिन लोगों पर शक जताया, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने इसके बाद घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. कैमरे में सिर्फ मृतक का बेटा ही दिखाई दे रहा था. जिन लोगों पर शक जताया गया था, वे भी कैमरे में नहीं दिखाई दिए गए. पुलिस ने पूछताछ के लिए बेटे को हिरासत में लिया. पूछताछ की शुरुआत में लड़का पहले तो हंसता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने सच उगल दिया. 

बेटे ने बताई पूरी सच्चाई, हैरान हो जाएंगे आप

बेटे ने जो बताया, वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बेटे ने पुलिस को बताया कि मैं सात मई को पशुओं के बाड़े में गया. पिता वहां सोते मिले तो मैंने हथौड़ा लिया और पिता के सिर पर हमला कर दिया. तब तक पिता की नींद खुल गई. इसके बाद वह लगातार पिता के चेहरे और सिर को मारता रहा. जब लड़के ने देखा कि पिता की मौत हो गई है तो वह धीरे से अपने कमरे में गया और सो गया. पुलिस और परिजनों का ध्यान भटकाने के लिए दूसरे गांव के लड़कों की फर्जी कहानी गढ़ी.

बेटे ने बताया कि दो साल पहले मैंने पिता से बुलेट मांगा था. मैं तब नौंवी क्लास में था. पिता ने कहा कि आर्थिक हालत ठीक नहीं है इसलिए बुलेट नहीं दिला सकते हैं. नौवीं के रिजल्ट में मैं फेल हो गया, पिता ने बहुत डांटा. उन्होंने बाइक की डिमांड वाली बात को लेकर भी ताने दिए. इस वजह से मुझे पिता से नफरत हो गई था. परिवार का कहना है कि बेटा गलत संगत में पड़ गया था. वह नशे का भी आदी हो गया था. 

 

 

 

 

Crime news Haryana
      
Advertisment