H1N1 Virus : स्वाइन फ्लू यानी कि H1N1 Virus का संक्रमण फिर से पांव पसार रहा है. देश के आठ राज्यों में काफी तेजी से इसका प्रकोप बढ़ा है और बात अगर की जाए जनवरी महीने की तो जनवरी 2025 में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए हैं. छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई और सबसे अधिक मौतें केरल में हुई हैं. यहां चार लोगों की जान गई है. जबकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी एनसीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हालात काफी गंभीर हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
इन राज्यों में स्वाइन फ्लू का खौफ
एनसीडीसी की स्वाइन फ्लू को लेकर तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में निगरानी बढ़ाने की अपील है. तमिलनाडु में 209, कर्नाटक में 76, केरल में 48, जम्मू-कश्मीर में 41, दिल्ली में 40, महाराष्ट्र में 21 और और गुजरात में 14 केस अब तक सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सौंपी रिपोर्ट में एनसीडीसी ने बताया है कि 2024 में 2414 लोग संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें 347 की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार 2019 में सर्वाधिक 2879 मामले दर्ज किए गए. केंद्र सरकार पहले ही इस तरह की बीमारी पर तत्काल रिस्पांस के लिए टास्क फोर्स का गठन कर चुकी है.
यह खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana : होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम
अलर्ट मोड मे स्वास्थ्य विभाग
टास्क फोर्स में स्वास्थ्य मंत्रालय, एनसीडीसी, आईसीएमआर, दिल्ली एम्स, पीजीआई चंडीगढ़, निमहांस बेंगलुरु विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग सहित अलग-अलग मंत्रालय के टॉप अधिकारी शामिल हैं. H1N1 एक तरह का इनफ्लुएंजा वायरस है, जिसे स्वाइन फ्लू भी कहा जाता है. इसके लक्षण क्या हैं, अगर इसकी बात करें तो पहले यह वायरस सिर्फ सुअरों को प्रभावित करता था, लेकिन अब मनुष्य को भी संक्रमित कर रहा है. बुखार, थकान, भूख ना लगना, खांसी, गले में खराश, उल्टी और दस्त इसके लक्षण हैं. यह ऊपरी और मध्य श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है.