"रनवे पर विमान पहुंचा तो झुक गया", गो-अराउंड के बाद सुरक्षित उतरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के दौरान ही लैंड नहीं कर सका, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फ्लाइट को गो-अराउंड करना पड़ेगा.

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के दौरान ही लैंड नहीं कर सका, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फ्लाइट को गो-अराउंड करना पड़ेगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
air india express

air india express Photograph: (social)

ग्वालियर एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट ने यात्रियों को रोमांच और डर का मिला-जुला अनुभव दिया. बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही यह बोइंग 737 विमान लगभग 150 यात्रियों को लेकर शाम करीब 4 बजे पहुंची. पहली लैंडिंग की कोशिश में विमान को अचानक गो-अराउंड करना पड़ा. 

यात्रियों में फैलती दहशत

Advertisment

यात्रियों के अनुसार, विमान पहले प्रयास में रनवे के करीब पहुंचा तो अचानक झुक गया और जोर से हिलने लगा. इस दौरान कई यात्रियों ने घबराकर चीखना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दूसरी बार लैंडिंग करते वक्त विमान असामान्य तेज गति से नीचे उतरा, जिसने घबराहट को और बढ़ा दिया.

तकनीकी गड़बड़ी का शक

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई कि विमान में कोई तकनीकी समस्या हो सकती है. हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया. एयरलाइन ने साफ कहा कि फ्लाइट और क्रू दोनों बिल्कुल सुरक्षित थे और गो-अराउंड महज एक एहतियाती कदम था.

एयरलाइन का बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमारे विमान ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर गो-अराउंड किया और उसके बाद सुरक्षित और सामान्य तरीके से लैंड किया. हमारी क्रू टीम ऐसे हालात में पूरी तरह प्रशिक्षित है और यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”

सामान्य रही आगे की उड़ान

सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान ने अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक आगे की उड़ान जारी रखी. एयरलाइन ने दोहराया कि विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी और सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूरी की गईं. ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुई इस घटना ने एक बार फिर एयर ट्रैवल की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर चर्चा छेड़ दी है, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे. 

Air India Express MP News Air India News Air India Flight
Advertisment