दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक की सोमवार को लोक सभा में पेश होने की संभावना नहीं है। इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज जो बिज़नेस में लगे हुए हैं, वहीं बिल पेश होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब यह बिल बिज़नेस में लगेगा तो बताएंगे।
आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक की कॉपी सांसदों को सर्कुलेट हो जाने के बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोक सभा में इस बिल को पेश कर सकते हैं लेकिन मेघवाल ने आज पेश होने की संभावना को नकार दिया है।
इसके साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन वे इतने संवेदनशील विषय पर भी राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर स्पीकर जब भी समय निर्धारित करेंगे, सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक , इस पर 10 दिन के अंदर चर्चा होगी और जहां तक पॉलिसी मैटर या विधेयकों की बात है, अगर विपक्ष को लगता है कि उनके पास बहुमत है तो वो बिल गिरा दें। उनके पास बहुमत नहीं है, इसलिए यह लगता है कि वो किसी और मकसद से यह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS