बिहार के नालंदा जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र में वार्ड पार्षद का शव बरामद किया गया है। मृतक के परिजन गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के भागन बीघा ओपी अंतर्गत 17 नंबर के समीप एक युवक का बुधवार की रात शव बरामद किया गया। इसकी पहचान नियामतपुर गांव निवासी स्वर्गीय सुरागम पासवान के पुत्र रोशन पासवान के रूप में की गई। मृतक हरनौत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद भी था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वार्ड पार्षद बुधवार को अपने घर से मोटरसाइकिल से किसी काम को बिहार शरीफ गए थे। इस दौरान घर वालों से फोन पर बात भी हुई थी, लेकिन शाम सात बजे के बाद कोई संपर्क नहीं हो सका। परिजनों के अनुसार वार्ड पार्षद की हत्या गोली मारकर की गई है। शरीर पर कई गोलियों के जख्म के निशान भी देखे गए हैं। घटना के पीछे चुनावी रंजीश की भी बात की आशंका जताई जा रही है।
इधर, पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दी है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS