Gujarat: पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे टूटने से बड़ा हादसा, 6 की दर्दनाक मौत

गुजरात के पंचमहाल जिले में पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा सामने आया है. शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई.

गुजरात के पंचमहाल जिले में पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा सामने आया है. शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
rope way

rope way Photograph: (social media)

गुजरात के पंचमहाल जिले में मौजूद शक्तिपीठ पावागढ़ में शनिवार को दोपहर बड़ा हादसा सामने आया है. यहां मालवाहक रोपवे अचानक गिर गया. इसमें छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य शामिल हैं. घटना की पुष्टि पंचमहाल कलेक्टर ने की है. हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे रस्सी टूटने के कारण हुआ.

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. हादसे की वजह से जांच शुरू हो चुकी है.

हर संभव मदद देने की आश्वास दिया

पावागढ़ शक्तिपीठ गुजरात का मशहूर धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना दर्शन करने को पहुंचते हैं. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल है. प्रशासन  ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने की आश्वास दिया है. वहीं तकनीकी जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी. 

दुर्घटना दोपहर के वक्त हुई

जानकारी के तहत पावागढ़ स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ में शनिवार को एक मालवाहक रोपवे के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण छह लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक सूचना में सामने आया है कि रस्सी टूटने की वजह यह हादसा हुआ. पंचमहल डीएम ने दो लिफ्टमैन, दो श्रमिकों और दो अन्य समेत छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. डीएम के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर के वक्त करीब 3:30 बजे हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें लगातार राहतकार्य में जुटी हुई हैं. प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. 

Shaktipeeth gujarat
Advertisment