/newsnation/media/media_files/2024/12/30/coUjGjL7ozhVB25usE3c.jpg)
crane accident in gujarat (social media)
सूरत के मांगरोल में एक दिलदहला ने वाले हादसे में एक क्रेन ड्राइवर की मौत हो गई है. एक क्रेन दूसरी क्रेन के ऊपर गिर गई और ड्राइवर की मौत हो गई. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कोसांबा पुलिस ने पूरे मामले की आगे की जांच की. सूरत के मांगरोल में एक क्रेन के दूसरी क्रेन के ऊपर गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
क्रेन चालक की मौके पर ही मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक, मांगरोल के मोलवन में एक क्रेन के दूसरी क्रेन पर गिरने से एक क्रेन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि क्रेन की मदद से काम किया जा रहा था. वहीं जब बड़ी क्रेन से मिट्टी को क्रेन में ओवरलोड किया जा रहा था तो अचानक दूसरी क्रेन जेसीबी से टकरा गई और जेसीबी स्क्रैप यार्ड में जा गिरी.
क्रेन हादसे में ड्राइवर केबिन में फंस गया
पूरी घटना में कोठवा गांव के शाहिद पठान की मौके पर ही मौत हो गयी. माना जाता है कि एक बड़ी क्रेन के कारण भूस्खलन हुआ. इस क्रेन हादसे में ड्राइवर केबिन में फंस गया.पूरी घटना के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना 108 एम्ब्युलेंस को देने पर क्रेन चालक को मृत घोषित कर दिया गया. पूरे मामले में कोसंबा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us