Gujarat Boiler Blast: गुजरात की दवा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

Gujarat Boiler Blast: गुजरात की एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ब्लास्ट हो गया. दो लोगों की हादसे में मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर…

Gujarat Boiler Blast: गुजरात की एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ब्लास्ट हो गया. दो लोगों की हादसे में मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

Photograph: (AI)

Gujarat Boiler Blast: गुजरात में एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिस वजह से वहां आग लग गई. हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई. 20 से अधिक लोग हादसे में घायल भी हो गए हैं. जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर एक शक्तिशाली बॉयलर था, जिसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के वजह से भीषण आग लग गई. हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है. घटना भरूच जिले की है.  

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में तड़के करीब 2.30 बजे हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की पूरी इमारत ढह गई है. अधिकांश मजदूरों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है. हालांकि, दो लोग फंसे रह गए थे, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. आग बुझने के बाद उनके शव मलबे से निकाले गए. 20 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं. 

हादसे के बाद घटनास्थल की जांच जारी

जिला कलेक्टर ने बताया कि दमकल, पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. कुछ मजदूरों का दावा है कि विस्फोट के बाद से एक व्यक्ति लापता है और आशंका है कि वह बिल्डिंग के अंदर फंसा हुआ है. 

फैक्टरी के लाइसेंस और अनुमति की जांच जारी

जिला कलेक्टर मकवाना ने बताया कि औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक के अधिकारी भी घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. वे जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री के पास आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या फिर नहीं.

gujarat
Advertisment