/newsnation/media/media_files/2025/04/01/jgOXhhZVgOSV6ZoJemii.jpg)
Firecracker Factory Blast
गुजरात की एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आग में झुलसने से 18 मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना गुजरात के बनासकांंठा जिले की है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री जिले के डीसा के धुनवा रोड में स्थित है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका नाम- दीपक ट्रेडर्स नाम है. पटाखा बनाते समय विस्फोटक पदार्थ ब्लास्ट हो गया था, जिससे आग लग गई थी. चूंकि फैक्ट्री पटाखा की है तो आग जल्द ही विकराल हो गई. आग की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई है. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
Very shocking and disturbing news from Deesa, Gujarat where more than 10 workers succumbed to death in a tragic factory blast. The fire department and state machinery is doing speedy rescue and relief work. My deepest condolences to the bereaved families.pic.twitter.com/EaU6aSInXA
— Parimal Nathwani (@mpparimal) April 1, 2025
#WATCH | Gujarat | Banaskantha Collector Mihir Patel says, "Today morning, we got information of a large explosion in the industrial area in Deesa. The Fire Department rushed to the site and controlled the fire. Five workers died on the spot of the incident. Four injured workers… pic.twitter.com/jrV6ml6Gbb
— ANI (@ANI) April 1, 2025
मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका
फैक्ट्री में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में पांच लोगों के मरने की जानकारी आई थी. आशंका है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.