/newsnation/media/media_files/2024/11/16/mDiJiwzGvSMESDjWj11d.jpg)
Gujarat 21 Multi Storey Building Fire Breakout
गुजरात की एक मल्टीस्टोरी आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई. आग में 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हादसे में कुल 22 लोग घायल हुए हैं. आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. हादसा गुजरात के बोपल इलाके की है.
पुलिस के अनुसार, इस्कॉन प्लेटिना नाम की 21 मंजिला इमारत की यह घटना है. इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात 10.40 बजे आग लगी. आग जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक पहुंच गई.
#WATCH | Gujarat: A fire broke out at a 22-storey residential apartment in Ahmedabad's Bopal area. pic.twitter.com/LWJSWBcdoc
— ANI (@ANI) November 15, 2024
एसी डक्ट में शॉर्ट सर्किट है वजह
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्री ने हादसे के बारे में बताया कि बिल्डिंग से 200 अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला है. आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर इलेक्ट्रिक डक्ट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. वास्तविक कारणों की तलाश की जा रही है.
3.40 बजे तक बुझाई गई आग
हादसे में घायल हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग महिला मिलाबेन शाह ने दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा.
Sabarimala Mandir: इस दिन खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगे भक्त