GST Slab Reform: दिवाली पर डबल धमाका, क्या-क्या होगा सस्ता?

जीएसटी के 5सदी के स्लैब से सरकार को 8% टैक्स कलेक्शन होता है. इसी तरह 12सदी के स्लैब से 7% राजस्व मिलता है. लेकिन 18% वाले स्लैब से कमाई होती है. इससे सरकार को 65% रेवेन्यू हासिल होता है. जबकि 28% के स्लैब से 15% टैक्स कलेक्शन होता है.

जीएसटी के 5सदी के स्लैब से सरकार को 8% टैक्स कलेक्शन होता है. इसी तरह 12सदी के स्लैब से 7% राजस्व मिलता है. लेकिन 18% वाले स्लैब से कमाई होती है. इससे सरकार को 65% रेवेन्यू हासिल होता है. जबकि 28% के स्लैब से 15% टैक्स कलेक्शन होता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

दिवाली पर देश को डबल गिफ्ट मिलने वाला है. प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है यानी कि जीएसटी रिफॉर्म पार्ट टू शुरू होने वाला है और यह रिफॉर्म आपकी जेब के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकती है. पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं. इस दिवाली में आपका एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली का तोहफा देने का वादा किया है और तोहफे की यह शक्ल जीएसटी का डबल धमाका है. यानी महंगाई से राहत की शुरुआत दिवाली से होने वाली है. हालांकि इस वक्त इनफ्लेशन के आंकड़े काबू में है.

Advertisment

लेकिन आम लोगों को जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसे की दरकार है. जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विज टैक्स जिसे इनडायरेक्ट टैक्सेस का समंदर भी कहा जाता है. आपको पहले बताते हैं कि सरकार को जीएसटी के चार स्लैब से कितने फीसदी की कमाई होती है. दरअसल, जीएसटी के 5सदी के स्लैब से सरकार को 8% टैक्स कलेक्शन होता है. इसी तरह 12सदी के स्लैब से 7% राजस्व मिलता है. लेकिन 18% वाले स्लैब से कमाई होती है. इससे सरकार को 65% रेवेन्यू हासिल होता है. जबकि 28% के स्लैब से 15% टैक्स कलेक्शन होता है.

GST Slab Reform
Advertisment