/newsnation/media/media_files/2025/06/26/group-captain-shubhanshu-shukla-space-mission-2025-06-26-13-07-31.jpg)
Axiom-4 Shubhanshu Shukla LIVE: Photograph: (NASA)
Axiom-4 Shubhanshu Shukla LIVE: भारत ने एक बार फिर अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं. साल 1984 में राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.
शुक्ला ने बुधवार को नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरी. यह उड़ान Axiom Space, NASA और SpaceX के साझा मिशन Axiom-4 (Ax-4) के तहत हुई, जिसमें चार निजी अंतरिक्षयात्रियों की टीम शामिल है.
शुक्ला एक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्हें भारत के गगनयान मिशन के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है. इस मिशन के जरिए भारत ने चार दशक बाद मानव अंतरिक्ष अभियान में वापसी की है.
SpaceX के नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर यह टीम फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की ओर रवाना हुई. नासा के अनुसार, यह मिशन 26 जून यानी गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम करीब 4:30 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से डॉक करेगा.
- Jun 26, 2025 22:21 IST
शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी एक्सिओम-4 (Ax-4) टीम का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भव्य स्वागत किया गया. शुभांशु भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने अपने क्रू के संग शाम 4:10 पर स्पेसएक्स ड्रैगन यान से सफलतापूर्वक डॉक किया.
- Jun 26, 2025 18:37 IST
अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद सामने आया वीडियो
शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. एक्सिओम मिशन 4 के चालक दल के मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन (अमेरिका), मिशन पायलट, शुभांशु शुक्ला (भारत) और मिशन विशेषज्ञ टिबोर कापू (हंगरी) और स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में प्रवेश किया.
#Watch | Shubhanshu Shukla becomes the first Indian to reach the International Space Station aboard Axiom Mission 4 (Ax-4)! #AxiomMission4 crew enters the International Space Station #AxiomMission4 crew Mission Commander Peggy Whitson (US), Mission pilot #ShubhanshuShukla… pic.twitter.com/GRAeIbH0sf
— DD News (@DDNewslive) June 26, 2025 - Jun 26, 2025 16:55 IST
मुझे गर्व महसूस हो रहा है: शुभांशु शुक्ला के पिता
शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंचने पर उनके पिता ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे बच्चे की सुरक्षित लैंडिंग हुई है. शुभांशु के बारे में उन्होंने कहा कि स्कूल का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने उसे बोल्ड बनाया है.
- Jun 26, 2025 16:47 IST
14 दिन क्या होगा स्पेस में?
28 घंटे के सफर के बाद शुंभाशु और उनके साथी अब इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में हैं. आज से 14 दिनों तक सभी रहेंगे. ऐसे में हम चलिए आपको बताते हैं कि वह इतने दिन क्या करेंगे? Fm मिशन के दौरान, शुक्ला माइक्रो ग्रेविटी में भोजन और पोषण पर केंद्रित वैज्ञानिक प्रयोगों की एक सिरिज को अंजाम देंगे. वहीं, कमांडर पैगी व्हिटसन के साथ मिशन पायलट के रूप में काम करते हुए, शुक्ला का शोध भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और नासा के बीच सहयोग का हिस्सा है. ऐसे में वह इस पर शोध करेंगे.
- Jun 26, 2025 16:35 IST
ऐसे हुआ डॉकिंग, सामने आया ये वीडियो
Docking confirmed! pic.twitter.com/EK8Acky3V1
— SpaceX (@SpaceX) June 26, 2025 - Jun 26, 2025 16:33 IST
इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में शुंभाश और उनके साथी पहुंचे
Axiom-4 पर सवार चार अंतरिक्ष यात्री वर्तमान में अपने स्पेससूट उतार लिए हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर जाने की तैयारी कर रहे हैं.
- Jun 26, 2025 16:08 IST
इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में पहुंचें शुंभाशु शुक्ला
ड्रैगन स्पेस सेंटर में पहुंचा. यहां 14 दिनों तक शुंभाशु शुक्ला अपने साथियों के साथ रहेंगे.
- Jun 26, 2025 13:19 IST
शाम 4:30 बजे डॉक करेंगे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला शाम 4:30 बजे डॉक करेंगे. तो चलिए शॉर्ट में समझते हैं कि यह डॉक क्या होता है? जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपने अंतरिक्ष यान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बहुत करीब जाकर उससे जोड़ता है, तो उस प्रोसेस को डॉकिंग कहते हैं.
- Jun 26, 2025 13:10 IST
शुभांशु शुक्ला ने शेयर किया ऐसा वीडियो
नासा ने शुभांशु शुक्ला का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में शुभांशु शुक्ला कह रहे हैं कि नमस्कार, अपने दोस्तों के साथ यहां आकर मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं.
#WATCH | "Namaskar from space! I am thrilled to be here with my fellow astronauts. What a ride it was," says Indian astronaut Group Captain Subhanshu, who is piloting #AxiomMission4, as he gives details about his journey into space.
— ANI (@ANI) June 26, 2025
Carrying a soft toy Swan, he says, in Indian… pic.twitter.com/Z09Mkxhfdj