गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2025 का भव्य उद्घाटन, प्रतिभागियों को खास उपाधियों से सम्मानित किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. इस मौके पर डायमंड मैगजीन के निदेशक मनीष वर्मा और गृहलक्ष्मी मैगजीन की प्रधान संपादक वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. इस मौके पर डायमंड मैगजीन के निदेशक मनीष वर्मा और गृहलक्ष्मी मैगजीन की प्रधान संपादक वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Grehlakshmi Mrs. India 2025

Grehlakshmi Mrs. India 2025 Photograph: (social media)

भारत की नंबर एक हिंदी महिला पत्रिका गृहिणियों में काफी मशहूर है. दिल्ली के पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में शनिवार को सुबह 10 बजे गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 का आगाज हुआ. गृहलक्ष्मी ने बहुप्रतीक्षित गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2025 का शानदार उद्घाटन समारोह रखा. इस अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. उनके साथ गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 की स्वर्ण श्रेणी की विजेता और योग प्रशिक्षक शगुन कृष्णा भी मौजूद रहीं. उन्होंने अपने सफर के बारे में बताकर प्रतियोगियों को प्रेरित किया. डायमंड मैगज़ीन के निदेशक मनीष वर्मा और गृहलक्ष्मी मैगज़ीन की प्रधान संपादक वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं.

कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया

Advertisment

शाम को टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया. यहां पर प्रतियोगियों ने नृत्य और संगीत से लेकर कहानी सुनाने और सार्वजनिक भाषण तक विभिन्न प्रस्तुतियों के जरिए अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. इस राउंड के निर्णायक मंडल में शगुन कृष्णा (गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 गोल्ड विजेता), पीयू शर्मा (बॉक्सर और वेलनेस कोच), राधिका भूषण (गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 द्वितीय रनर-अप), रेनी जॉय (कॉर्पोरेट वकील और आलेख फाउंडेशन की संस्थापक), और सौम्या खुराना (दूरदर्शी उद्यमी और परोपकारी) शामिल थीं. उन्होंने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास, प्रतिभा और समग्र प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया. 

खास उपाधियों से सम्मानित किया गया

दूसरे दिन का समापन सबटाइटल क्राउनिंग समारोह क साथ हुआ. यहां पर प्रतिभागियों को उनके अद्वितीय गुणों और व्यक्तिगत शक्तियों को पहचानते हुए खास उपाधियों से सम्मानित किया गया. इस सेगमेंट के निर्णायक मंडल  में मार्गरेट एपी (गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 प्रथम उपविजेता), नीलम प्रताप रूडी (शौकिया गोल्फर और परोपकारी), हिमानी सेठ (डिजिटल क्रिएटर-मॉम और फ़ैशन) और कीर्ति वर्मा (विजेता, गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024) शामिल थीं. इस समारोह ने आगे की सशक्त यात्रा की नींव रखी. गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2025 के सभी प्रतिभागियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव की शुरुआत की.

grehlakshmi गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025
Advertisment