Advertisment

Manipur: मणिपुर में शांति के लिए काम कर रही सरकार, लोगों को मिलेगा सस्ता राशन, म्यांमार के साथ सीमा करार समाप्त

मणिपुर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सरकार काफी सजग है. सरकार ने शांति बनाए रखने के लिए वहां 200 से अधिक कंपनियां तैनात की हैं. सरकार लोगों को सस्ता राशन भी दे रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Manipur Curfew

Manipur

Advertisment

(रिपोर्ट- राहुल डबास)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की सुरक्षा स्थिति को लेकर सजग हैं. वे नियमित समीक्षा कर रहे हैं. आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो बटालियनों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, वहां केंद्रीय पुलिस बलों की लगभग 200 कंपनियां भी तैनात की गईं हैं. प्रदेश में शांति बनाने के लिए मैतेइ और कुकी समुदायों के साथ लगातार बात की जा रही है. जिससे वहां जल्द शांति कायम की जा सके.

लोगों को सस्ता राशन

मणिपुर सरकार ने आम लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए 25 दुकानें/मोबाइल वैन चालू की हैं. दुकानें/मोबाइल वैन मणिपुर के सभी जिलों में काम कर रहीं हैं. एक नई पहल के तहत, मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 17 सितंबर, 2024 से केंद्रीय पुलिस कल्याण केंद्र आम लोगों के लिए खोले गए  हैं. 21 मौजूदा केंद्रों के साथ–साथ 16 नए केंद्र भी खोले जा रहे हैं. 16 नए केंद्रों में से आठ घाटी में होंगे और बाकी आठ पहाड़ी इलाकों में होंगे.

म्यांमार के साथ सीमा समझौता खत्म

भारत सरकार ने भारत-म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था (FMR) को समाप्त कर दिया है. सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने लगभग ३१ हजार करोड़ रुपये की लागत से भारत-म्यामांर के बीच 1610 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने और सीमा सड़कों के निर्माण के काम को मंजूरी दे दी है। मोरेह के ऊपर लगभग 10 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाई जा चुकी है. मणिपुर में अन्यत्र 21 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम चल रहा है.

रिपोर्ट- 

amit shah Manipur violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment