/newsnation/media/media_files/2025/06/13/2kVGlltna4rh33mKMzU1.jpg)
Gorakhpur Girl
सात साल की छोटी बच्ची के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार हुआ कि उसे सीधे अस्पताल पहुंचना पड़ा. अमानवीय व्यवहार किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही ममेरी बहन ने की. वजह सिर्फ एक छोटी सी गलती है. घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बच्ची की स्थिति गंभीर हो गई. उसे इसके बाद ममेरी बहन बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर गई. डॉक्टर ने इलाज शुरू किया तो हैवानियत सामने आई. पीड़िता की मां ने आरोपी ममेरी बहन के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
अब पढ़ें क्या है पूरा मामला
पीड़िता चिलुआताल में रहती है. वह अपनी मां के साथ 15 दिन पहले जगतबेला में अपने ननिहाल आई थी. मामा की बेटी रीना भी आ गई थी. वह शाहपुर में किराये के मकान में रहती है. तीन जून को रीना, सात साल की मासूम को अपने साथ घर ले गई. घर पहुंचने के तीन बाद यानी छह जून को बच्ची की तबीयत खराब हो गई. बच्ची ने बिस्तर पर मल-मूत्र कर दिया. इसी बात से रीना नाराज हो गई. उसने अपनी छोटी बहन के शरीर को गर्म चिमटे से दाग दिए.
मां को सुनाई झूठी कहानी
मां रात को जब काम से घर लौटी तो उसने बताया कि एक्सीडेंट में उसे चोट लग गई. अगले दिन ही बच्ची ने फिर से बिस्तर गीला कर दिया. आरोपी लड़की ने इस बार क्रूरता दिखाई और मासूम की जमकर पिटाई की. साथ ही उसके नाजुक अंगों पर भी गंभीर हमला कर दिया.
छोटे भाई पर चाकू से कर चुकी है हमला
गंभीर हालत में बच्ची को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जांच में डॉक्टरों ने जलने और चोट के निशानों को देखा तो उन्होंने दुष्कर्म की आशंका जताई. बच्ची होश में आई तो महिला पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की, इसके बाद पूरा मामला सामने आया. इसके बाद शाहपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस की जांच में सामने आई कि आरोपी पहले भी इस प्रकार का हिंसक व्यवहार कर चुकी है. स्कूल में एक बार उसने अपने ही छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया था.