आखिरकार Google ने अपने 4 साल पुराने Android TV वाले केस में सेटलमेंट कर लिया है. इस केस में टेक कंपनी ने CCI के साथ 20.24 करोड़ रुपये में सेटलमेंट कर लिया है. कंपनी पर एंड्रॉइड टीवी सेगमेंट में अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस का केस दर्ज किया था. इस केस में चार साल बाद सेटलमेंट किया गया है.
गूगल की ओर से पहली बार किसी केस का सेटलमेंट किया गया है. 2023 में CCI ने नियमों में बदलाव करके कंपनियों पर सेटलमेंट और कमिटमेंट का प्रोविजन जोड़ा. नियमों में बदलाव के बाद यह पहला केस है, जिसे गूगल ने सेटल किया. गूगल पर CCI में साल 2021 में अनफेयर बिजनेस की शिकायत की गई थी. इसके बाद से मामले में सुनवाई हो रही थी.
किन शर्तों पर सेटलमेंट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 4 साल तक इस केस में मुकदमा चलने के बाद CCI ने टेक कंपनी के सामने न्यू इंडिया एग्रीमेंट के तहत इस मामले में सेटलमेंट का प्रस्ताव सामने रखा. इस पर गूगल राजी हो गया. Google भारत में एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के लिए प्ले स्टोर और प्ले सर्विसेज के लिए एक स्टैंडअलोन लाइसेंस प्रदान करेगा. इससे इन सेवाओं को बंडल करने या डिफॉल्ट प्लेसमेंट शर्तों को लागू करने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
मुकदमे को सेटलड करने पर सहमति जताई
इसके अलावा भारत में शिप किए जाने डिवाइसेज के लिए वैलिड एंड्रॉइड कंपैटिबिलिटी कमीटमेंट्स (एसीसी) की आवश्यकता को छोड़कर, इसमें Google ऐप्स शामिल नहीं हैं. (OEM) ओरिजनल इक्यूपमेंट मन्यूफैक्चर अब टेलीविजन ऐप डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (TADA) का उल्लंघन करे बगैर असंगत एंड्रॉइड डिवाइस बेच और विकसित कर सकते हैं. इस एग्रीमेंट के बाद रेगुलेटर (CCI) ने गूगल पर चल रहे मुकदमे को सेटलड करने पर सहमति जताई है. इसके साथ कंपनी को इसके लिए 20.24 करोड़ रुपये के भुगतान का आदेश दिया गया है. गूगल पर भारत के साथ कई देशों में मोनोपोली के मामले में केस चलाए गए हैं. कंपनी पर आरोप है कि वह डिजिटल वर्ल्ड में अपनी मोनोपोली का गलत तरीके से उपयोग कर रहा है.