/newsnation/media/media_files/2025/08/21/google-pixel-10-smartphone-launch-know-its-specifications-and-price-2025-08-21-08-54-27.png)
Google Pixel 10 (X@Google)
गूगल ने भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स की नई सीरीज Google Pixel 10 लॉन्च कर दी है. पिक्सल 10 की खासियतें और उनकी डिटेल्स पिछले कई दिनों से सामने आ रही है, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपने स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों का खुलासा कर दिया है.
कंपनी ने इस बार भी चार नए फोन्स- Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया है. गूगल ने Pixel Watch 4 और Buds 2a से पर्दा उठा दिया है. आइए जानते हैं आपको इस फोन में क्या खास मिलने वाला है.
ये भी पढे़ं- iPhone को टक्कर देंगे ट्रंप, लॉन्च किया अपना T1 मोबाइल, जानें क्या है खासियत
पिक्सल-10 का सबसे बड़ा अपडेट इस बार चिपसेट है. कंपनी ने Tensor G5 प्रोसेसर दिया है, जो पिछले Tensor G4 प्रोसेसर के मुकाबले 34% फास्ट है. Google Pixel 10 में 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज है. फोन में 6.3-inch का OLED Super Actua डिस्प्ले मिलता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट दिया गया है.
Google Pixel 10 Android 16 के साथ रिलीज हुआ है. इसमें 48MP + 10.8MP + 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा है. वहीं फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा है. 4970mAh की बैटरी के साथ फोन आता है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Pixel 10 Pro 6.3 inch और Pixel 10 Pro XL 6.8-inch का LTPO डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही फोन्स में 50MP+ 48MP+48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इनमें में 4870mAh और 5200mAh की बैटरी मिलती है. ये 45W की वायर्ड और 25W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Google Pixel 10 Pro Fold में 6.4-inch का OLED कवर डिस्प्ले है, जबकि मेन डिस्प्ले 8.0 inch का है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे. इस फोन में 48MP+10.5MP+10.8MP का ट्रिपल रियर कैमरा है और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. 5015 mAh की बैटरी के साथ फोन आता है.
कितनी है Google Pixel 10 सीरीज के फोन की कीमत?
भारत में Google Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये है. फोन इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑबसीडियन चार कलर ऑप्शन में मिलेगा. Pixel 10 Pro की कीमत 1,09,999 और Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये है. इन्हें आप जेड, मूनस्टोन और ऑबसीडियन कलर में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये है. ये फोन 16GB RAM + 256GB की स्टोरेज में उपलब्ध होगा, जिसमें सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन है, जो मूनस्टोर है.
कैसे खरीदें फोन
इन फोन्स को आप भारत में फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं. आप गूगल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदी कर सकते हैं.