Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, आपके शहर में क्या है ताजा रेट?

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए बुधवार यानी 12 फरवरी 2025 को अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि गोल्ड रेट में कमी देखने को मिली है. आपके शहर में भी गोल्ड रेट में बदलाव हुआ है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today 12 February 2025

Gold Rate Today: देश बल्कि दुनिया में पीली धातु को लेकर लोगों की दीवानी अलग ही स्तर पर होती है. सजना संवरना हो या फिर तीज त्योहार का मौका, भारत में हर बार सोना यानी गोल्ड सबसे अहम माना जाता है. यही नहीं लोग निवेश के लिहाज से भी इस धातु पर सबसे ज्यादा भरोसा जताते हैं. हालांकि बीते कुछ वक्त से इसकी कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. इस बीच 12 फरवरी 2025 को गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिली है. आइए जानते हैं क्या हैं गोल्ड के नए रेट. 

Advertisment

24 कैरेट गोल्ड का 12 फरवरी को क्या है रेट

सोने की नई कीमतों की बात करें तो 12 फरवरी 2025 बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट 86670 रुपए  प्रति 10 ग्राम है. इसे बीते दिन के मुकाबले देखा जाए तो 87380 रुपए था. यानी इसमें प्रति तोला 710 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. 

इसी तरह 22 कैरेट के नए रेट की बात करें तो 79,400 रुपए प्रति तोला है. जो बीते दिन 80100 रुपए था. यानी इसमें भी 700 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड का रेट जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि 12 फरवरी को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 64970 रुपए है. जबकि बीते दिन यानी 11 फरवरी को ये दाम 65540 रुपए थे. इसमें 570 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. 

सस्ता सोना कैसे खरीदें?

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों के पास इतना बजट नहीं होता है कि वह ज्यादा सोना खरीद सकें. ऐसे कई बार तीज-त्योहार या फिर शादी जैसे कामकाज में सोने का लेन-देन करना पड़ता है जो लोगों को काफी परेशान करता है. ऐसे में अगर आप सस्ता सोना लेना चाहते हैं तो आप कम कैरेट का गोल्ड खरीद सकते हैं. इसमें आप 16, 14 या फिर 12 कैरेट तक गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि जितना कैरेट कम होगा सोने की चमक भी उतनी कम होगी. लेकिन लेन-देन में आप इसे चला सकते हैं. 

आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट

जाहिर सोने की कीमतों में 12 फरवरी को गिरावट आने के बाद आपके शहर में सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा. नीचे देखिए क्या है बुधवार को गोल्ड का ताजा भाव. ( सोर्स- ये आंकड़े गुड रिटर्न से लिए गए हैं.)

gold rate today

INDIA national India News in Hindi Latest India news in Hindi India News in Hindi Gold Price Today Gold rate decreases gold rate decrease Gold Rate Today
      
Advertisment