Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में आया उछाल, आपके शहर में क्या है 1 तोला गोल्ड का ताजा रेट?

सोने हर वर्ग की पसंद होता है. फिर चाहे वह महिलाएं हों या फिर पुरुष. यही कारण है कि सोने की कीमतों को लेकर भी सभी की नजरें बनी रहती हैं. आइए जानते हैं 5 मार्च को क्या है गोल्ड के ताजा रेट.

सोने हर वर्ग की पसंद होता है. फिर चाहे वह महिलाएं हों या फिर पुरुष. यही कारण है कि सोने की कीमतों को लेकर भी सभी की नजरें बनी रहती हैं. आइए जानते हैं 5 मार्च को क्या है गोल्ड के ताजा रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today 5 March 2025

Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव तो बना रहता है. लेकिन यह एक ऐसी धातु है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. खास तौर पर शादी-ब्याह का सीजन हो या फिर कोई और बड़ा ओकेजन. यही कारण है कि लोगों की नजरें भी इनकी कीमतों में रही उठा-पटक या ऊंच-नीच पर टिकी रहती हैं. गोल्ड एक ऐसी धातु है जो आपके लुक को निखारने में तो मदद करता ही है साथ ही आपके निवेश का भी बेहतरीन जरिया माना गया है. ऐसे में 5 मार्च की बात की जाए तो इस दिन सोने की कीमतों में लगातार दूसरी बार उछाल देखा गया है. 24 कैरेट गोल्ड में 600 रुपए प्रति 10 ग्राम दाम बढ़े हैं. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है ताजा रेट. 

5 मार्च को क्या है सोने की कीमत

Advertisment

5 मार्च 2025 की बात करें तो गुड रिटर्न के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड में 10 ग्राम सोने की कीमत 87980 रुपए है. यानी एक तोला खरीदने के लिए आपको करीब-करीब 88 हजार रुपए चुकाना होगा. बता दें कि एक दिन पहले इसकी कीमत 87380 रुपए प्रति तोला थी. यानी एक दिन में 600 रुपए का उछाल देगा गया है. जबकि इससे एक दिन पहले भी सोने की कीमत में 700 रुपए से ज्यादा की तेजी देखी गई थी. इस हिसाब से लगातार सोने की कीमतों में बदलाव हो रहा है. 

कैसे खरीदें अच्छा सोना

सोने की कीमतें उसके कैरेट के मुताबिक चलती हैं. सोने को कई अलग-अलग कैरेट यानी श्रेणी में खरीदा जा सकता है. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट को माना गया है. हालांकि इसमें कोई भी आभूषण नहीं बनता है. क्योंकि यह काफी ठोस होता है. ऐसे में अगर आप आभूषण के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 22 कैरेट गोल्ड खरीदना होगा.

इसके साथ ही अच्छा सोना लेने के लिए आप इस पर बीएसआई या हॉलमार्क जरूर देखकर लें. इससे आपके सोने की गारंटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी. जब भी आपको इसे बेचने की नौबत आएगी तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. यही नहीं इससे आपको ये भी संतुष्टि होगी कि आपने अच्छा सोना या शुद्ध सोना खरीदा है. 

आपके शहर में क्या है ताजा रेट (24 कैरेट)

आपके शहर में सोने की कीमतों की बात की जाए तो दिल्ली में 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 8813 रुपए है. जबकि चेन्नई में ये रेट 8798 है. वहीं मुंबई में भी 8798, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे 8798 रुपए है. जबकि वडोदरा, अहमदाबाद में 8803 रुपए है. इसी तरह जयपुर और लखनऊ में भी एक ग्राम सोने की कीमत 8813 रुपए है. पटना में आपको 1 ग्राम गोल्ड के लिए 8803 रुपए खर्च करना होंगे. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 8813 रुपए में प्रति ग्राम मिल रहा है. 

Gold Price Today INDIA Gold Rate Today Gold Price Today delhi Gold Price Update
Advertisment