/newsnation/media/media_files/2025/03/10/AASFt819Li6z4tzgKExJ.jpg)
Gold Price Today: सोने की कीमतों को लेकर आम आदमी से लेकर खास तक की नजरें बनी रहती हैं. दरअसल प्राचीन काल से ही इस पीली धातु की चमक लोगों को आकर्षित करती आई है. मौजूदा दौर में लोग बेहतर दिखने के लिए तो इस धातु का इस्तेमाल करते ही हैं साथ ही निवेश के लिहाज से भी गोल्ड लोगों की पहली पसंद है. ऐसे में हर दिन सोने की कीमतों में हो रहे उतार-चढ़ाव पर भी लोगों की नजरें बनी रहती हैं. होली का त्याोहार नजदीक है, लेकिन इस फेस्टिवल से पहले सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं 10 मार्च 2025 को क्या है सोने की नई कीमतें.
सोने की कीमतों में आया उछाल
सोना खरीदने का सपना सभी देखते हैं. लेकिन ज्यादा कीमतों की वजह से हर किसी की पहुंच इस तक नहीं बन पाती है. हालांकि जब बारी शादी ब्याह या फिर किसी बड़े मौके की आती है तो लोग अपने बजट से आगे निकलकर कुछ मात्रा में सोना जरूर खरीदते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि सोमवार यानी 10 मार्च को गोल्ड के नए रेट क्या हैं? 24 कैरेट गोल्ड में अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 87,820 रुपए चुकाना होंगे.
कितने बढ़े सोने के दाम?
सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है. बीते दिन के मुकाबले गोल्ड के रेट की बात की जाए तो इसमें 110 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते कारोबारी दिन में जहां 1 तोले सोने का दाम 87,770 रुपए था वहीं 10 मार्च को इसका रेट 87,820 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट की बात करें तो यह 80500 रुपए है. जबकि बीते दिन इसकी कीमत 80400 रुपए थी.
आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट
आपके शहर में सोने की कीमतों की बात की जाए तो 24 कैरेट में 1 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आपको 8797 रुपए चुकाना होंगे. जबकि चेन्नई में ये कीमत 8782 रुपए है. इसी तरह माया नगरी मुंबई में भी आपको 8782 रुपए प्रति ग्राम के लिए कीमत चुकाना होगी. इसी तरह कोलकाता, बैंगलूरु, हैदराबाद, केरल से लेकर पुणे तक भी एक ग्राम सोना 8782 रुपए में मिल रहा है. लेकिन वडोदरा औऱ अहमदाबाद में आपको 8787 रुपए चुकाना होंगे. जयपुर और लखनऊ की बात करें तो यहां पर 8797 रुपए में आप 1 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं.