Gold Price Today: सोना एक ऐसी चीज है, जिसका नाम सुनते ही लोगों की आंखें चमक जाती है. सोने की कीमत 12 मई को काफी ज्यादा लुढ़क गई है. बाजार के लिहाज से आज का दिन खास है. एक ओर जहां शेयर बाजार पॉजिटिव ट्रेडिंग कर रहा है तो वहीं सोने के भाव में भी भारी गिरावट आ रही है.
आप भी सोने की अगर खरीदी करने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी करें, क्योंकि अगर कहीं सोने के भाव बढ़ गए तो आपको दिक्कत आ सकती है. आइये जानते हैं, सोने का भाव…
एमसीएक्स (मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज) में सोने का भाव सुबह 10.16 बजे 2584 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है. 12 मई को सोने में 2.68 प्रतिशत की गिरावट आई है. सुबह 10.17 बजे सोने का भाव 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. आज 93,920 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का निचला स्तर है. वहीं, 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का हाई रिकॉर्ड है.
तीन तरह का होता है सोना, 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट का मतलब क्या है?
सोना आमतौर पर तीन अलग-अलग कैटेगिरी में मिलता है, यानी 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट. 24 कैरेट सोने के सबसे शुद्ध माना जाता है. इसमें 99 फीसद सोना होता है. ये बहुत ज्यादा लचीला होता है. इस वजह से गहना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
22 कैरेट सोने में करीब 90 फीसद सोना होता है. इसमें अन्य धातु भी मिली होती है. 22 कैरेट, 24 कैरेट के मुकाबले ज्याद मजबूत होता है. इस वजह गहना बनाने के लिए ये परफेक्ट होता है.
18 कैरेट सोना सबसे सस्ता होता है, इसमें 24 और 22 कैरेट के मुकाबले सबसे कम सोना मिला होता है. सोने की बढ़ती कीमतों के वक्त लोग 18 कैरेट सोना लेना पसंद करते हैं. शुद्धता के मामले में ये सबसे निम्न दर्ज का होता है.