Goa Nightclub Tragedy: दोनों मालिकों के थाईलैंड भागने के बाद एक्शन में पुलिस, इंटरपोल से मांगी मदद

Goa Nightclub Tragedy: गोवा के नाइट क्लब में 25 लोगों की मौत वाले हादसे के कुछ घंटों बाद ही मालिक गौरव और सौरभ लूथरा थाईलैंड भाग गए. पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया और अब इंटरपोल की मदद ली जा रही है.

Goa Nightclub Tragedy: गोवा के नाइट क्लब में 25 लोगों की मौत वाले हादसे के कुछ घंटों बाद ही मालिक गौरव और सौरभ लूथरा थाईलैंड भाग गए. पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया और अब इंटरपोल की मदद ली जा रही है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Goa Nightclub owners fleed

Goa Nightclub owners fleed Photograph: (NN)

Goa Nightclub Tragedy: गोवा के उत्तर क्षेत्र में स्थित नाइट क्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस त्रासदी के कुछ ही घंटों बाद क्लब के दो मालिक, गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा, देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद जब FIR दर्ज की गई और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई, उसी समय उन्होंने भारत से निकलने की तैयारी कर ली थी. दिल्ली में उनके घर पर पुलिस टीम भेजी गई, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले. पुलिस ने घर के बाहर नोटिस चिपका दिया और तुरंत लुकआउट सर्कुलर जारी करने का अनुरोध किया.

Advertisment

मुंबई एयरपोर्ट से मिली पुष्टि

ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने रविवार शाम लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन तब तक दोनों आरोपी भारत छोड़ चुके थे. जांच में सामने आया कि दोनों भाई रविवार सुबह 5.30 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E-1073 से फुकेट, थाईलैंड रवाना हुए थे. यह समय उस अग्निकांड के कुछ ही घंटों बाद का था, जिससे पता चलता है कि दोनों घटना के तुरंत बाद भागने की योजना बना चुके थे. पुलिस का मानना है कि वे जांच से बचने के उद्देश्य से भागे.

इंटरपोल के जरिए गिरफ्तारी की तैयारी

गोवा पुलिस ने अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की इंटरपोल डिविजन से संपर्क किया है ताकि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मिल सके. अधिकारियों ने बताया कि वारंट और रेड नोटिस जैसी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों का विदेश में ठिकाना और गतिविधियां ट्रैक की जा रही हैं.

तीसरा आरोपी गिरफ्तार

इस बीच, मामले में तीसरे आरोपी भारत कोहली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे गोवा लाया गया है और उससे लाइसेंस, क्लब संचालन, सुरक्षा मानकों और अन्य दस्तावेजों से जुड़ी अहम जानकारी हासिल की जा रही है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की दिशा तय होगी.

विभागों में संभावित लापरवाही की जांच

हादसे के बाद लाइसेंसिंग और परमिट जारी करने वाली कई सरकारी एजेंसियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है. पुलिस ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. यह जांच की जा रही है कि क्लब को किन नियमों के तहत अनुमति दी गई थी और क्या उसमें सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था. माना जा रहा है कि कुछ प्रक्रियात्मक कमियां और अनियमितताएं सामने आ सकती हैं.

अधिकारियों पर भी कार्रवाई शुरू

हादसे के बाद गोवा प्रशासन ने मत्स्य विभाग की निदेशक और गोवा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की पूर्व सदस्य सचिव शमीला मोन्टेइरो को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुछ नियामक लापरवाही की पुष्टि हुई है. आगे की जांच रिपोर्ट के आधार पर और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है, और पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. गोवा सरकार ने इसे प्राथमिकता वाला मामला बताते हुए कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की पुनर्समीक्षा की जाएगी.

Advertisment