/newsnation/media/media_files/2025/12/10/goa-nightclub-fire-accused-ajay-gupta-transit-remand-by-delhi-saket-court-2025-12-10-21-58-33.jpg)
Goa Nightclub Fire
Goa Nightclub Fire: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बुधवार को अजय गुप्ता को गोवा पुलिस की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है. गोवा क्लब आग मामले में गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विनोद जोशी ने अजय गुप्ता को 36 घंटे की ट्रांजिंट रिमांड पर भेजा है. गुप्ता को संबंधित कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. गोवा पुलिस को कोर्ट ने गुप्ता की मेडिकल हिस्ट्री का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया है.
अजय गुप्ता की ट्रांजिट रिमांड के लिए जांच अधिकारी ने एक एप्लीकेशन दी थी. रिमांड मांगते वक्त उन्होंने इंडिगो क्राइसिस का हवाला दिया और 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड की मांग की.
गुप्ता को गोवा क्लब में लगी आग की घटना में गिरफ्तार किया गया है. 25 लोगों की इस आगजनी में मौत हो गई थी. वहीं, गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा थाईलैंड भाग गए हैं.
Goa Nightclub Fire:देश छोड़कर भाग गए लूथरा ब्रदर्स
सुनावई के दौरान, रोहिणी कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव और सौरभ लूथरा गोवा क्लब आग त्रासदी के तुरंत बाद देश छोड़कर चले गए थे. गोवा की कोर्ट पहले ही दोनों भाइयों के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी कर चुकी है. उनकी सुरक्षा की याचिका का विरोध करते हए राज्य सरकार ने अदालत में कहा था कि दोनों भाई जानबूझकर जांच से बच रहे हैं. उन्हें अंतरिम राहत नहीं दी जानी चाहिए.
Goa Nightclub Fire:आठ दिनों के अंदर तैयार हो जाएगी रिपोर्ट
मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा था कि जांच रिपोर्ट आठ दिनों के अंदर तैयार हो जाएगी. राज्य सरकार पीड़ितों के परिवार को मुआवजा देना शुरू कर रहा है.
Goa Nightclub Fire:जिला प्रशासन ने की बुलडोजर कार्रवाई
एक दिन पहले, मंगलावर को सीएम सावंत के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने वागाटोर में रोमियो लेन रेस्टोरेंट के एक हिस्से को गिरा दिया था. रेस्टोरेंट के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा का है. दोनों भाई ही बिर्च रोमियो लेन के मालिक भी हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us