/newsnation/media/media_files/2025/11/19/anmol-bishnoi-2025-11-19-07-55-26.jpg)
Anmol Bishnoi (File)
Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. उम्मीद है कि बुधवार सुबह वह दिल्ली के एयरपोर्ट आ जाएगा. दरअसल, अमेरिका ने 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें तीन भारतीय है. अनमोल के अलावा बाकी दो लोग पंजाब के रहने वाले हैं.
अनमोल पर लगे ये आरोप
अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर हुई फायरिंग में अनमोल वांटेड है. अनमोल ही मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या का मुख्य आरोपी है. 2022 में मार गए सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल का नाम सामने आया था.
जानें क्या बोले जीशान सिद्दीकी
मामले में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग से उन्हें एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है. जीशान ने कहा कि अनमोल भारत आ रहा है. उसे उसके अपराधों के लिए दंडित किया जाना चाहिए.
जीशान ने कहा कि अनमोल समाज के लिए खतरा है. ये जानना जरूरी है कि उसने किसके कहने पर ये सब कुछ किया है. एक साल से ऊपर का वक्त हो गया है लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिल पाया है. मुंबई लाकर उससे कड़ी पूछताछ होनी चाहिए.
अनमोल को किसे सौंपे, भारत सरकार करेगी तय
भारत सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, अनमोल के खिलाफ देश भर में कई मामले दर्ज हैं. अब केंद्र सरकार तय करेगी कि उसे किस एजेंसी के हवाले किया जाए. अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई पुलिस ने दो प्रस्ताव भेजे थे. मुंबई पुलिस उसकी हिरासत की मांग कर सकती है.
एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल
बता दें, अमेरिका ने अनमोल को अपने देश में अवैध रूप से घुसने के वजह से गिरफ्तार किया था. उसे अब भारत डिपोर्ट किया जाएगा. अनमोल एनआईए की वांटेड लिस्ट में हैं. उसके ऊपर 10 लाख का ईनाम भी घोषित किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us