/newsnation/media/media_files/2025/10/02/pm-modi-at-rajghat-2025-10-02-08-58-08.jpg)
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि Photograph: (DD)
Gandhi Jayanti 2025: आज 2 गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती है. इसके साथ ही गुरुवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती भी है. इस अवसर पर देशभर में राजनेता राष्ट्रपति गांधी और पूर्व पीएम शास्त्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके साथ ही आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी (दशहरा) का भी त्योहार मनाया जा रहा है. इस इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पीएम मोदी गुरुवार को राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
- Oct 02, 2025 09:17 IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
Gandhi Jayanti Live: गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी गुरुवार को दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचीं. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat, on his birth anniversary today.
— ANI (@ANI) October 2, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/9PhNfZ56re - Oct 02, 2025 09:13 IST
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने दी बापू को श्रद्धांजलि
Gandhi Jayanti Live: गांधी जयंती के अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी नजर आए. खट्टर ने भी राष्ट्रपिता को नमन किया.
#WATCH | Vice President CP Radhakrishnan pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat, on his birth anniversary today.
— ANI (@ANI) October 2, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/FQbyur2cQe - Oct 02, 2025 09:11 IST
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दी राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
Gandhi Jayanti Live: गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जयपुर स्थित शासन सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Chief Minister Bhajanlal Sharma pays floral tributes to the Mahatma Gandhi statue at the Government Secretariat on the occasion of Gandhi Jayanti.
— ANI (@ANI) October 2, 2025
He also paid tribute to former PM Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary. pic.twitter.com/eq5bBsjv1E