अल्बानिया वर्क वीजे के नाम पर विदेश भेजने पर धोखाधड़ी, दो युवकों को किया गिरफ्तार

श्रीलंका से भारत पहुंचे पांच लोगों से अमृतसर में दो ट्रैवल एजेंटों ने अगवा कर उन्हीं के दोस्तों से फिरौती मांगी. आरोपितों ने पांचों को दिल्ली से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाइट पर चढ़ाना था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
arrest for fraud visa

arrest for fraud visa (social media)

अमृतसर पुलिस ने 2 युवकों को अल्बानिया वर्क वीजे के नाम पर विदेश भेजने को लेकर  धोखा करने और किडनैप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनको विदेश भेजना था. वह श्रीलंका के रहने वाले थे ओर उन्हें जब अल्बानिया भेजने के लिए अमृतसार   बुलाया तो युवकों ने उन्हें किडनैप कर लिया. उनके दोस्तों से फिरौती मांगी. यह मामला विदेशी होने के वजह से पुलिस ने मामले में तुरंत करवाई की. इसके बाद दो युवको को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

अमृतसर पुलिस ने श्रीलंका के युवकों को अल्बानिया भेजने के नाम पर उन्हें किडनैप कर उनके संघियो से फिरौती मांगने के आरोप में 2 युवको को गिरफ्तार किया है. वहीं कमिश्नर पुलिस गुरप्रीत भुल्लर का कहना है कि 6 श्रीलंका के रहने वाले युवक घूमने आए थे.  दिल्ली में जन्हें एक श्रीलंका के रहने वाले यू एक नए अल्बिनिया भेजने के बारे में कहा  और उन्हें अमृतसर ले आए. उन्हें अमृतसर में युवकों से मिलवाया और और 2 लोगों को जिसमें एक लड़का और लड़की शामिल है. 

दोनो श्रीलंका के रहने वाले एक युवक और युवती को इंडिया के युवक साथ ले गए और उन्हें बंदी बना कर उनके दोस्तों से फिरौती मांगी जिसके बाद शिकायत के बाद करवाई करते हुए पुलिस ने दोनों श्रीलंका के नोजवानो को होशियारपुर से बरामद कर लिया और 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गए युवकों में 2 युवक इटली के रहने वाले हैं. पकड़े   गए आरोपियों ने 8000 यूएस डॉलर फिरौती के रूप में मांगे गए थे. उनका कहना है   कि एक साजिश के तहत आरोपियों की ओर से श्रीलंका के युवको को होटल में रखा   गया और उनमे से 2 युवकों को साथ ले गए और उन्हीं के दोस्तों से फिरौती मांगी.

 

visa Fraud
      
Advertisment