/newsnation/media/media_files/2025/11/20/jagdeep-dhankar-2025-11-20-19-40-57.jpg)
पूर्व उपराष्ट्रपति Photograph: (Ani)
दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ को भर्ती कराया गया. घरेलू काम के दौरान अचानक रसोई में फिसलकर गिर जाने से उनकी पीठ पर गहरी चोट लग गई. घटना के बाद परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां आपातकालीन विभाग में डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू की. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, ऐसे में चोट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत परीक्षण जरूरी समझा गया है.
जारी है इलाज
सूत्र बताते हैं कि गिरने के बाद दर्द बढ़ने लगा था और चलना मुश्किल हो गया, इसी कारण देर न करते हुए उन्हें सीधे एम्स लाया गया. टैस्ट और एक्स-रे की रिपोर्ट आने तक डॉक्टर उन्हें निगरानी में रख रहे हैं. बताया गया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे का उपचार तय किया जाएगा.
कहां रहे हैं जगदीप धनखड़?
घटना के वक्त परिवार के सदस्य मौजूद थे और तुरंत मदद मिल जाने से राहत है. अस्पताल में भर्ती करने के बाद सुरक्षा टीम भी मौजूद रही. परिवार की ओर से उम्मीद जताई गई है कि डॉक्टरों के उपचार के बाद वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी. जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ दिल्ली के छतरपुर के एक फार्महाउस में रह रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us