पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास आग लगने से झुलसीं, घर में आरती करते समय हुआ हादसा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में बने अपने घर में आरती कर रही थीं. तभी उनके दुपट्टे में आग लग गई. 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में बने अपने घर में आरती कर रही थीं. तभी उनके दुपट्टे में आग लग गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
girija vyas

girija vyas Photograph: (social media)

Girija Vyas: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास सोमवार को राजस्थान के उदयपुर शहर में अपने घर में आरती के दौरान हादसे का शिकार हो गईं. 79 वर्षीय गिरिजा व्यास को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया. 

गणगौर पूजा कर रही थीं

Advertisment

इस हादसे को लेकर उनके भाई गोपाल शर्मा ने यह जानकारी दी कि गिरिजा आरती कर रही थी. तभी जलते दीपक से उनके दुपट्टे में आग लग गई. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए. घर में ही काम कर रहे लोगों ने उन्हें संभाला. गिरिजा व्यास की बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि गिरिजा व्यास गणगौर पूजा कर रही थीं. इसी दौरान नीचे जल रहे दीपक से चुन्नी ने आग पकड़ ली. इससे वह झुलस गईं.  

वरिष्ठ नेताओं में गिनी जाती हैं

गिरिजा व्यास कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं में गिनी जाती हैं. वे राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वह राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने गि​रिजा व्यास के झुलसने पर चिंता जताई है. इस दौरान उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास के आग से झुलसकर घायल होने का समाचार काफी चिंताजनक है. वे ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्राथना करता हूं.'

newsnation Accident Girija Vyas
Advertisment