भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की गुरुवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आज दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर, फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
बता दें कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच में जुटी हुई है. 91 वर्षीय डॉ सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.
प्रियंका गांधी पहुंचीं अस्पताल
बता दें कि मनमोहन सिंह को देखने के लिए प्रियंका गांधी अस्पताल पहुंचीं हैं. आज करीब 8 बजे CRPF की टीम मनमोहन सिंह को AIIMS लेकर आई थीं. यहां इमरजेंसी में उन्हें एडमिट करवाया गया. इसके साथ ही AIIMS में मनमोहन सिंह की बेटी मौजूद हैं.