विदेशी महिला के जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू, ओडिशा में भड़का विवाद

ओडिशा में भगवान श्रीजगन्नाथ से जुड़े एक मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया था. इसे स्थानीय भक्तों में नाराजगी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
lord

lord jagannath(social media)

ओडिशा में भगवान श्रीजगन्नाथ से जुड़े एक मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है. एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया, जिससे स्थानीय लोगों और भक्तों में नाराजगी फैल गई. यह मामला तब सामने आया जब विदेशी महिला भगवान जगन्नाथ की छवि को अपनी जांघ पर गुदवाया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं. इस पर भक्तों और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई. लोगों का मानना है कि भगवान जगन्नाथ ओडिशा के आराध्य देवता हैं, और इस तरह उनकी छवि को शरीर के कम सम्मानजनक हिस्से पर गुदवाना आस्था का अपमान है.  

Advertisment

शिकायत दर्ज कराई

हिंदू सेना ने इस मामले को गंभीर मानते हुए भुवनेश्वर के शहीद नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने इसे धार्मिक आस्था का उल्लंघन बताया और जांच की मांग की.  विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दू सेना के सदस्य ने कहा "भगवान जगन्नाथ हमारे आराध्य देवता है,हमारे प्रेम है जगन्नाथ.रॉकी टैटू  ने जिस तरह 4.5 करोड़ ओड़िशा वासियों के भावनाओं के साथ खेला है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही हम ये भी मांग करते हैं कि तुरंत टैटू को मिटाया जाए और रॉकी भगवान श्री जगन्नाथ के धाम जा कर भगवान श्री जगन्नाथ से माफी मांगे."

वीडियो जारी कर अपनी गलती को स्वीकारा

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी काफी बहस छेड़ दी .नेटिज़न्स और धार्मिक संगठनों ने मांग की कि धार्मिक प्रतीकों के प्रति अधिक संवेदनशीलता बरती जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाए. घटना के तूल पकड़ते ही विदेशी महिला ने वीडियो जारी कर अपनी गलती को स्वीकारा और ओड़िशा के साथ साथ देश भर के लोगों से माफी मांगी.

Lord Jagannath lord jagannath puri odisa
      
Advertisment