तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मेयर को पीएम मोदी का खत, बधाई देकर कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कहा कि महापौर वी.वी. राजेश और उप महापौर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही तिरुवनंतपुरम में एक नया इतिहास बना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कहा कि महापौर वी.वी. राजेश और उप महापौर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही तिरुवनंतपुरम में एक नया इतिहास बना है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Modi Letter

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बनने पर इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है. उन्होंने नव निर्वाचित महापौर वी.वी. राजेश को पत्र लिखकर न केवल बधाई दी, बल्कि इसे पार्टी के लिए गर्व का विषय भी बताया. पीएम मोदी का यह पत्र 30 दिसंबर को लिखा गया था, जिसमें उन्होंने नगर निगम में सत्ता परिवर्तन के महत्व को रेखांकित किया. हालांकि इसके प्रमुख अंश उन्होंने एक्स पर 2 जनवरी को साझा किए हैं. 

Advertisment

तिरुवनंतपुरम में इतिहास रचा गया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कहा कि महापौर वी.वी. राजेश और उप महापौर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही तिरुवनंतपुरम में एक नया इतिहास बना है. उन्होंने कहा कि यह शहर केवल केरल की राजधानी नहीं, बल्कि देश को दिशा देने वाली कई महान विभूतियों की जन्मभूमि रहा है.

पीएम ने लिखा कि तिरुवनंतपुरम ने भारत को नेता, समाज सुधारक, कलाकार, संगीतकार, कवि, सांस्कृतिक हस्तियां, संत और महापुरुष दिए हैं. ऐसे प्रतिष्ठित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर का बीजेपी को समर्थन देना पार्टी के लिए सम्मान और गर्व की बात है.

विकसित तिरुवनंतपुरम के विज़न को मिला समर्थन

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में यह भी कहा कि 'विकसित तिरुवनंतपुरम' का बीजेपी का विज़न समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ जुड़ा और उन्हें प्रभावित करने में सफल रहा. उन्होंने जनता के इस स्नेह और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि नई नगर निगम टीम शहर के समग्र विकास के लिए समर्पित भाव से काम करेगी.

वाइब्रेट गुजरात कॉन्फ्रेंस का करेंगे उद्घाटन

राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी का विकास एजेंडा भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी 11 जनवरी को गुजरात के राजकोट में आयोजित होने वाली वाइब्रेट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (VGRC) का उद्घाटन करेंगे.

कच्छ-सौराष्ट्र पर केंद्रित होगा सम्मेलन

गुजरात सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री जितु वाधाणी के अनुसार, यह दो दिवसीय सम्मेलन 11 और 12 जनवरी को राजकोट स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित होगा. यह सम्मेलन विशेष रूप से कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक अवसरों पर केंद्रित रहेगा.

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अब तक 6,000 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि इस क्षेत्र में निवेश और विकास को लेकर उत्साह तेजी से बढ़ रहा है.

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत और वाइब्रेट गुजरात जैसे आयोजनों से साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पार्टी राजनीतिक विस्तार और आर्थिक विकास, दोनों मोर्चों पर एक साथ आगे बढ़ रही है. यह घटनाक्रम राष्ट्रीय राजनीति में नए संकेत दे रहा है.

PM modi kerala
Advertisment