पंजाब से लेकर यूपी तक दिखा कोहरे का कहर, दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भिड़े कई वाहन

Road Accident: उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में रविवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इस कोहरे के चलते पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई हादसे हुए. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

Road Accident: उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में रविवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इस कोहरे के चलते पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई हादसे हुए. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Punjab Road Accident

पंजाब से लेकर यूपी तक दिखा कोहरे का कहर Photograph: (Social Media)

Road Accident: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. आज भी कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे के चलते पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई सड़क हादसे हुए. जिसमें कई लोग घायल हो गए जबकि कुछ लोगों की जान भी गई है. घना कोहरा होने की वजह से सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे, बावजूद इसके घना कोहरा हादसे का सबब बन गया.

Advertisment

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कंटेनर ने कैंटर में मारी टक्कर

घने कोहरे का कहर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी देखने को मिला. जहां पाकबड़ा इलाके में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर ने कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कंटेनर के पीछे चल रही दो कारें उससे टकरा गईं. इस हादसे में कंटेनर चालक बुरी तरह से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे का बाद हाइवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के रहने वाले कमल सिंह कंटेनर चला रहे थे. वे शनिवार रात कंटेनर लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पाकबड़ा इलके में लोधीपुर राजपूत गांव के पास आगे चल रहे कैंटर से उनका कंटेनर टकरा गया. जिससे पीछे चल रही दो कार भी कंटेनर में पीछे से घुस गईं. हादसे में कमल सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा. जहां कमल सिंह ने दम तोड़ दिया. 

पंजाब में भी दिखा कोहरे का कहर

इसके अलावा पंजाब में भी रविवार सुबह घने कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां बठिंडा में पीआरटीसी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा बठिंडा-मानसा हाईवे पर स्थित गांव मैसर खाना के पास हुआ. रविवार सुबह धुंध कारण बस और ट्रक (ट्राले) के बीच जोरदार टक्कर हुई है.

इस हादसे में बस सवार कुछ यात्रियों को चोटे आई, जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. वहीं घने कोहरे के चलते जालंधर में भी एक हादसा हुआ. जहां धुंध के चलते एक कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हालांकि कार में सवाल लोग किसी तरह से बच गए.

झांसी में टोल प्लाजा पर खड़ी कारों में ट्रक ने मारी टक्कर

उधर यूपी के झांसी में भी ऐसा ही एक हादसे देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने टोल प्लाजा पर लाइन में खड़ी कारों में टक्कर मार दी. टक्कर से दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में एक टोलकर्मी भी घायल हुआ है. ये हादसा झांसी के सेमरी टोल प्लाजा पर हुआ. टोल कटवा रही को को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. 

Road Accident
Advertisment