/newsnation/media/media_files/2025/12/31/flight-delay-2025-12-31-10-56-56.jpg)
flight delay Photograph: (ani)
Delhi fog today: पूरे उत्तर भारत में भीषण कोहरे की चादर है. पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का असर सीधा फ्लाइट और ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है. कई ट्रेने घंटों लेट बताई जा रही हैं. वहीं फ्लाइट भी अपने समय पर उड़ान नहीं भर पा रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में मौसम इसी तरह का रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई भागों में घना कोहरा रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश के साथ उत्तर-पूर्व के राज्यों के कई इलाकों में ऐसे हालात बने रहेंगे. इसके साथ ही कई जगहों पर शीतलहर के हालात रहेंगे.
#WATCH | Visuals from the Delhi Airport as the national capital witnessed a thick layer of smog today.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
78 Arrivals, 70 Departures cancelled, and two flights diverted today: Delhi Airport. pic.twitter.com/8qErMqe9HM
ट्रेनों रहेंगी लेट
कोहरे की वजह से कई ट्रेनें घंटों की देरी चलेंगी. राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली सभी ट्रेनें 1 से 2 घंटे की देरी चल रही है. मंगलवार को 100 से अधिक ट्रेनें 2 से 15 घंटे की देरी से चलीं. तेजस एक्सप्रेस जैसी VIP ट्रेनें भी 11 घंटे लेट रहीं. विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से ट्रेन आउटर स्टेशन पर खड़ी रही. बुधवार को नई दिल्ली और उसके पास से चलने वाली 104 ट्रेन लेट हो गईं. वहीं दो ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
#WATCH | Visuals from the Delhi Airport as the national capital witnessed a thick layer of smog today.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
78 Arrivals, 70 Departures cancelled, and two flights diverted today: Delhi Airport. pic.twitter.com/8qErMqe9HM
कई उड़ानों पर पड़ा असर
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बुधवार को 148 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. इनमें 78 अराइवल और 70 डिपार्चर फ्लाइटें मौजूद हैं. इस दौरान कई फ्लाइटों को डायवर्ट कर दिया गया है. इस दौरान बुधवार को एक दर्जन से अधिक फ्लाइटें को कैंसिल किया गया. वहीं दूसरी ओर उड़ान और लैंड करने में समस्या खड़ी हो गई. यात्री एयरपोर्ट अपनी उड़ान का घंटों तक इंतजार करते रहे. कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट की ओर से एडवाइजरी भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में छाया घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी, AQI 400 के पार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us