/newsnation/media/media_files/2025/04/11/JtqAR6s2bbvS9OKaBCE4.jpg)
delhi airport Photograph: (social media)
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार की सुबह सामान्य परिचालन दोबारा से चालू कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बीच यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.
Delhi Airport operations issues travel advisory. pic.twitter.com/jcbrqmHyh7
— ANI (@ANI) May 10, 2025
यात्रियों को दी पांच सलाह
- यात्री अपने-अपने एयरलाइन्स से अपडेट लेते रहें.
- हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज के नियमों का पालन जरूर करें.
- सुरक्षा चौकियों पर संभावित देरी से बचने को लेकर जल्द पहुंचें.
- एयरलाइन पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों के संग सहयोग करें.
- अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी एयरलाइन या दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान की स्थिति की जांच करें.
एयरलाइनों से अपडेट के साथ सूचित रहें
हवाई अड्डे की ओर से कहा गया है कि फिलहाल दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन को सामान्य रखा गया है. हालांकि, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के तहत हवाई क्षेत्र के बदलते हालात और बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. सुरक्षा जांच में समय लग सकता है. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने यात्रियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें शामिल है कि अपनी एयरलाइनों से अपडेट के साथ सूचित रहें. हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें. सुरक्षा जांच में संभावित देरी को लेकर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है. सुचारू प्रसंस्करण को लेकर एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें. अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की हालात की जांच करें.