IREE 2025 में पेश हुआ Vande Bharat हाई-स्पीड ट्रेन का पहला स्लीपर कोच, Kinet ने दिखाई प्रीमियम क्लास डिजाइन

दिल्ली में IREE 2025 के दौरान रूस-भारत की संयुक्त कंपनी Kinet ने पहली बार Vande Bharat हाई-स्पीड ट्रेन के स्लीपर कोच का फुल-स्केल मॉक-अप पेश किया, जिसमें फर्स्ट-क्लास कोच का प्रीमियम डिजाइन कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया गया.

दिल्ली में IREE 2025 के दौरान रूस-भारत की संयुक्त कंपनी Kinet ने पहली बार Vande Bharat हाई-स्पीड ट्रेन के स्लीपर कोच का फुल-स्केल मॉक-अप पेश किया, जिसमें फर्स्ट-क्लास कोच का प्रीमियम डिजाइन कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VNADE BHARAT

वंदे भारत Photograph: (ians)

दिल्ली में आयोजित International Railway Equipment Exhibition (IREE) 2025 में इलेक्ट्रिक ट्रेनों के क्षेत्र में एक बड़ी पेशकश हुई. रूस-भारत की संयुक्त पहल Kinet ने पहली बार Vande Bharat हाई-स्पीड ट्रेन के स्लीपर कोच का फुल-स्केल मॉक-अप पेश किया. इस मॉक-अप में ट्रेन के पहले-श्रेणी (First Class) कोच का डिजाइन कॉन्सेप्ट दर्शाया गया.

Advertisment

प्रीमियम क्लास की सीटें होंगी ऐसी

Kinet, जो कि भारतीय रेलवे और रूसी टेक्नोलॉजी का संयुक्त उद्यम है, का उद्देश्य भारत में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक ट्रेनों की उन्नत तकनीक को विकसित करना और भारतीय रेलवे के लिए आधुनिक सुविधाएं लाना है. इस मॉक-अप में कोच की सीटिंग, आरामदायक बेड और यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने वाले प्रीमियम चीजों को दिखाया है.

लंबी दूरी यात्रा और होगी आरामदायक

पहले-श्रेणी के इस कोच में यात्रियों के आराम, गोपनीयता और आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. डिजाइन में लो-नोइज़ (low-noise) वातावरण, व्यक्तिगत मनोरंजन सिस्टम और स्टाइलिश इंटीरियर शामिल हैं. यह भारतीय हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए एक नई दिशा की ओर संकेत करता है, जिसमें लंबी दूरी की रात्री यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जाएगा.

IREE 2025 में Kinet के इस मॉक-अप की प्रदर्शनी ने उद्योग विशेषज्ञों, रेलवे अधिकारियों और मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह पहली बार है कि भारत में Vande Bharat ट्रेन का स्लीपर कोच इस स्तर के प्रोटोटाइप के रूप में सार्वजनिक रूप से पेश किया गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की पहल भारत में हाई-स्पीड रेल तकनीक को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. Kinet की यह प्रस्तुति भारतीय रेलवे के भविष्य के लिए एक नई सोच और प्रगतिशील दृष्टिकोण का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- नई वंदे भारत स्लीपर में अपर बर्थ तक जाने में नहीं होगी कोई परेशानी, रेलवे ने सीढ़ी के डिजाइन को बदला

Indian Train indian trains Kinet Vande Bharat
Advertisment