देश के पहले हिंदू गांव की नींव रख दी गई है. गांव दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. दरअसल, बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस हिंदू गांव की नींव रखी है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन करके इस नए गांव की आधारशिला रखी है. धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी.
हिंदू गांव की नींव रखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है. हिंदू परिवार और हिंदू समाज और हिंदू गांव बनेंगे तब जाकर ही हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य की कल्पना साकार होगी. ये सिर्फ एक गांव ही नहीं बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव है. हम सभी को मिलकर इसे साकार करना है.
50 लोग घर बनवाने के लिए आगे आए
बागेश्वरधाम में बनने वाले इस हिंदू गांव में करीब एक हजार परिवारों को बसाया जाएगा. बागेश्वरधाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को यहां जमीन दिलवाएगी. यहीं भवनों का निर्माण करवाया जाएगा. खास बात है कि पहले दिन ही दो परिवारों ने यहां बसने पर सहमति जताई. उनकी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई. करीब 50 लोग इस हिंदू गांव में घर बनाने के लिए आगे आए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/04/V37mC2gDMTFYfSHEisdV.jpg)
हिंदू राष्ट्र से पहले हिंदू को कट्टर हिंदू बनाएंगे
हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले भारत के हर घर और गांव में रहने वाले हिंदुओं को कट्टर हिंदू बनाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि इसके लिए वे हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे. इसी महीने अभियान शुरू होगा. सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो से शास्त्री ने कहा था कि जहां भी बरसात नहीं होती, वहां की फसलें खराब हो जाती है. वहीं, जहां सनातन के संस्कार नहीं होते, वहां की नस्लें खराब हो जाती हैं. इसे देश में नई क्रांति आने वाली है. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.