दिल्ली में न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में राजधानी के पहले ब्रेन हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन किया. यह क्लिनिक नीति आयोग और IHBAS (इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज) के तकनीकी सहयोग से इंडियन ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव के तहत शुरू किया गया है.
इस पहल का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को स्ट्रोक, मिर्गी, पार्किंसंस, डिमेंशिया और सिरदर्द जैसी मस्तिष्क संबंधी बीमारियों की रोकथाम, शीघ्र पहचान, प्रभावी इलाज और पुनर्वास जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है.
दिल्ली के हर जिले में खुलेंगे ब्रेन हेल्थ क्लिनिक
उद्घाटन समारोह में डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, "मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि ब्रेन या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो बिना किसी हिचकिचाहट इन क्लिनिक्स में आएं. ये क्लिनिक केवल इलाज के केंद्र नहीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन हैं, जो हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ इलाज प्रदान करने के लिए शुरू किए गए हैं."
सरकार की योजना है कि आने वाले समय में दिल्ली के सभी 11 जिलों में इसी तरह के ब्रेन हेल्थ क्लिनिक्स खोले जाएंगे. इन केंद्रों में कॉग्निटिव स्क्रीनिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग और केयरगिवर सपोर्ट ग्रुप्स जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.
राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ेगी ब्रेन हेल्थ की जागरूकता
ब्रेन हेल्थ से जुड़ी बीमारियां दुनिया भर में मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में शामिल हैं. इसे देखते हुए नीति आयोग ने एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता IHBAS के निदेशक डॉ. राजिंदर कुमार धमीजा कर रहे हैं. यह टास्क फोर्स वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर नीति निर्माण और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगी. IHBAS इन क्लिनिक्स को तकनीकी प्रशिक्षण, मानक प्रोटोकॉल निर्माण और नियमित मूल्यांकन जैसी सहायता प्रदान करेगा, जिससे यह पहल लंबे समय तक टिकाऊ और प्रभावशाली बनी रहे
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, "हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा विश्व-स्तरीय बने और हर नागरिक को समावेशी, गुणवत्तापूर्ण और आसानी से सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों. ब्रेन हेल्थ क्लिनिक इसी विज़न की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं." इस पहल के माध्यम से दिल्ली न केवल न्यूरोलॉजिकल केयर में आत्मनिर्भर बन रही है, बल्कि ब्रेन हेल्थ के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभरने की दिशा में भी अग्रसर है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को दी ये बड़ी जिम्मेदारी