पाकिस्तान के रेंजर्स की ओर से हिरासत में लिए गए बीएसएफ कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार साहू को रिहा कर दिया गया है. उन्हें अटारी बॉर्डर से भारत भेजा गया है. पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पुर्नम कुमार साहू को 20 दिन पहले पकड़ लिया था. पहलगाम हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को पुर्नम गलती से पाकिस्तान बॉर्डर को क्रॉस कर गए थे. इसके बाद से वह लापता हो गए थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी. पति की वापसी को लेकर वह लगातार कोशिश कर रही थीं. बंगाल के रहने वाले BSF कांस्टेबल पूरन कुमार शॉ बुधवार को भारत वापस आ गए. उन्हें पाकिस्तान में 23 अप्रैल से रखा गया. वह वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत लौटे. पूर्णम कुमार शॉ को तब पकड़ा गया जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. यह तनाव जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक हमले के बाद बढ़ गया था.