मुन्नार में टला बड़ा हादसा, स्काई डाइनिंग क्रेन हुआ फेल, पर्यटक डेढ़ घंटे तक हवा में लटके

केरल के इडुक्की जिले के अनाचल इलाके में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेटअप में तकनीकी खराबी आ गई. इस खराबी के चलते पर्यटक और स्टाफ हवा में लटके प्लेटफॉर्म पर करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे. यह घटना मुन्नार के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

केरल के इडुक्की जिले के अनाचल इलाके में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेटअप में तकनीकी खराबी आ गई. इस खराबी के चलते पर्यटक और स्टाफ हवा में लटके प्लेटफॉर्म पर करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे. यह घटना मुन्नार के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Idukki district Kerala cafe

इडुक्की जिला केरल कैफे Photograph: (ANI)

केरल के इडुक्की जिले के अनाचल इलाके में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेटअप में तकनीकी खराबी आ गई. इस खराबी के चलते पर्यटक और स्टाफ हवा में लटके प्लेटफॉर्म पर करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे. यह घटना मुन्नार के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

Advertisment

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

जानकारी के मुताबिक, स्काई डाइनिंग प्लेटफॉर्म को ऊपर उठाने वाली क्रेन में अचानक तकनीकी फॉल्ट आया. जैसे ही क्रेन रुक गई, प्लेटफॉर्म आधी ऊंचाई पर अटका रह गया और उस पर बैठे लोग डर और चिंता में फंस गए. कर्मचारियों ने तुरंत रेस्क्यू टीमों को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और फायर रेस्क्यू यूनिट मौके पर पहुंची.

1 घंटे तक लटके रहे टूरिस्ट

करीब 1.5 घंटे तक पर्यटक हवा में लटके रहे, इस दौरान नीचे मौजूद टीम लगातार उनसे संपर्क में रही और उन्हें शांत रहने के लिए कहा गया. कई पर्यटक घबराहट में थे, जबकि बच्चों और महिलाओं के बीच डर साफ दिखाई दे रहा था.

रेस्क्यू टीमों ने क्रेन को मैन्युअली ऑपरेट करने और प्लेटफॉर्म को सुरक्षित नीचे लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूरी सावधानी के साथ यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित नीचे लाने का प्रयास जारी है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्काई डाइनिंग सेटअप पिछले कुछ समय से पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था. लेकिन तकनीकी सुरक्षा जांच को लेकर कई सवाल पहले भी उठे थे.

प्रशासन ने क्या कहा? 

फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. प्रशासन ने कहा है कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के बाद तकनीकी खराबी के कारणों की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

न्यूज अपडेट हो रही है....

kerala
Advertisment