जुबीन गर्ग के घर के बाहर लगा फैंस का तांता, 53 वां जन्मदिन मनाने के लिए केक काटा, भावुक पल

अ​समिया सिंगर जुबीन गर्ग की 18 नवंबर को 53वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर फैंस रात में उनका जन्मदिन बनाने घर के पास पहुंच गए.

अ​समिया सिंगर जुबीन गर्ग की 18 नवंबर को 53वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर फैंस रात में उनका जन्मदिन बनाने घर के पास पहुंच गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
zubeen garg

zubeen garg Photograph: (social media)

असमिया सिंगर जुबीन गर्ग अगर आज दुनिया में होते तो 53 वर्ष के होते. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में उनका निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे असम में शोक लहर दौड़ गई थी. 18 नवंबर को जुबीन गर्ग की 53वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके फैंस रात में उनका जन्मदिन बनाने घर के पास पहुंच गए. 

Advertisment

जुबीन गर्ग के परिवार के लोग नजर आए

आज गायक जुबीन गर्ग की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस उनके घर के बाहर उनका जन्मदिन मनाने के लिए पहुंंचे. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने वहां मौजूद लोगों को केक बांटा. घर के अंदर जुबीन गर्ग के परिवार के लोग नजर आए. 

जुबीन को लेकर फैन बेहद दुखी 

जुबीन गर्ग का जन्मदिन मनाने के लिए सुबह-सुबह उनके फैन घर के सामने एकत्र हो गए. एक फैन काव्या ने बताया कि यह अंधकार है. जबसे उनका निधन हुआ, तब से कुछ भीअच्छा नहीं लग रहा है. आज उनका जन्मदिन है. आज हर कोई उनका गाना गा रहा है. उन्हें हर कोई देखना चाहता है. यह दुख हमेशा हमारे दिल  में बना रहेगा.'

सिंगापुर में हुआ था गायक का निधन

जुबीन गर्ग सिंगापुर में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वहां पर अचानक उनका निधन हो गया. उनके शव को असम लाया गया. यहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान हार्टअटैक पड़ा था. उस समय उनके कई वीडियो वायरल हुए थे. वह स्कूबा डाइविंग के लिए पानी में उतरे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और वे अचेत हो गए. कुछ इसे हादसा बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे मर्डर बता रहे हैं. असम पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina Verdict: शेख हसीना को मौत की सजा मिलने पर मुख्य सलाहकार यूनुस का आया रिएक्शन, बोले- ‘कानून से ऊपर कोई नहीं’

zubeen garg Zubeen Garg Death Zubeen Garg Death Case
Advertisment