/newsnation/media/media_files/2025/11/18/zubeen-garg-2025-11-18-09-00-14.jpg)
zubeen garg Photograph: (social media)
असमिया सिंगर जुबीन गर्ग अगर आज दुनिया में होते तो 53 वर्ष के होते. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में उनका निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे असम में शोक लहर दौड़ गई थी. 18 नवंबर को जुबीन गर्ग की 53वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके फैंस रात में उनका जन्मदिन बनाने घर के पास पहुंच गए.
जुबीन गर्ग के परिवार के लोग नजर आए
आज गायक जुबीन गर्ग की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस उनके घर के बाहर उनका जन्मदिन मनाने के लिए पहुंंचे. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने वहां मौजूद लोगों को केक बांटा. घर के अंदर जुबीन गर्ग के परिवार के लोग नजर आए.
#WATCH | Guwahati, Assam | Fans gathered outside the residence of Late Singer Zubeen Garg and celebrated his 53rd birthday today, on November 18 pic.twitter.com/yuSpJo8X0N
— ANI (@ANI) November 17, 2025
जुबीन को लेकर फैन बेहद दुखी
जुबीन गर्ग का जन्मदिन मनाने के लिए सुबह-सुबह उनके फैन घर के सामने एकत्र हो गए. एक फैन काव्या ने बताया कि यह अंधकार है. जबसे उनका निधन हुआ, तब से कुछ भीअच्छा नहीं लग रहा है. आज उनका जन्मदिन है. आज हर कोई उनका गाना गा रहा है. उन्हें हर कोई देखना चाहता है. यह दुख हमेशा हमारे दिल में बना रहेगा.'
सिंगापुर में हुआ था गायक का निधन
जुबीन गर्ग सिंगापुर में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वहां पर अचानक उनका निधन हो गया. उनके शव को असम लाया गया. यहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान हार्टअटैक पड़ा था. उस समय उनके कई वीडियो वायरल हुए थे. वह स्कूबा डाइविंग के लिए पानी में उतरे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और वे अचेत हो गए. कुछ इसे हादसा बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे मर्डर बता रहे हैं. असम पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us