कर्नाटक सरकार के प्रधान सचिव के नाम से एक फर्जी पत्र सार्वजनिक निर्देश विभाग के आयुक्त कार्यालय को भेजा गया। इस फर्जी पत्र में सभी उप निदेशकों को बेंगलुरु में देशपांडे सर्विसेज एजेंसी से स्कूलों के लिए प्राथमिक चिकित्सा बक्से खरीदने का निर्देश दिया गया था। इस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
फर्जी पत्र के बारे में पता चलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव मल्लिकार्जुन रामचंद्रम्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज का धोखाधड़ी से उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS