Operation Sindoor: भारत के सटीक हमलों के सबूत सामने आए, पाकिस्तान के तबाह एयर बेस के सैटेलाइट इमेज ने खोल दी पोल

पाकिस्तान लगातार भारत के सटीक हमलों को खारिज कर रहा है. इस दौरान उपग्रह से आई तस्वीरों ने उसकी पोल खोल दी है. 

पाकिस्तान लगातार भारत के सटीक हमलों को खारिज कर रहा है. इस दौरान उपग्रह से आई तस्वीरों ने उसकी पोल खोल दी है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
india attack

india attack Photograph: (social media)

पाकिस्तान लगातार इस बात को खारिज कर रहा है कि भारत ने उसके सैन्य ठिकानों और एयरबेसों पर सटीक हमले किए हैं. लेकिन उपग्रह से मिली तस्वीरें उसके खोखले दावों की पोल खोल रहे हैं. चीनी कंपनी की ओर से मिली सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तानी के नूर खान एयरबेस पर हुए नुकसान को दिखाया गया है. यह सबसे अहम रणनीतिक हवाई पट्टियों में से एक है. सैटेलाइट इमेज में साइट पर ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल दिख रहे हैं.

Advertisment

भारत के लक्षित हमलों ने भारी हानि पहुंचाई 

रावलपिंडी में मौजूद नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के काफी करीब है. भारतीय हमलों से पाक को बड़ा झटका लगा है. इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली की खामियों को दुनिया के सामने खोल कर रख दिया है. आपरेशन सिंदूर के तहत कई पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत के लक्षित हमलों ने भारी हानि पहुंचाई. 

जैकबाबाद एयरबेस को भारतीय वायुसेना ने नुकसान पहुंचाया है. एक भारतीय फर्म (कावास्पेस) की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज में जैकबाबाद एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है. तस्वीरों में सामने है कि एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर को तबाह किया गया है. वहीं एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है. 

एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा

कावास्पेस की ओर अलग-अलग तस्वीरों में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया है. तस्वीर के अनुसार, एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा है.  पाकिस्तानी एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें एक एक्स यूजर ने सामने रखी है. उल्लेखनीय है कि इस एयरबेस पर भारत के   सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया. इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म किया है. उसे आगे की आक्रामकता पर भी रोक दिया. पाकिस्तान के एयरबेस के विनाश ने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई उनके लिए काफी विनाशकारी होगी. 

india pak tension
      
Advertisment