/newsnation/media/media_files/2025/02/21/GNPBKRFtSosEDntA5g7F.jpg)
पीएम मोदी ने किया SOUL कॉन्क्लेव का उद्घाटन Photograph: (DD/ANI)
SOUL Leadership Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप ( SOUL) कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो अपने जीवन में अपने-अपने क्षेत्र में लीडरशिप देने में सफल रहे हैं ऐसे कई लोग यहां मौजूद हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए बेहतर नागरिक बनाना जरूरी है.
हर क्षेत्र में अच्छे लीडर्स का होना जरूरी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण होता है, और जन से जगत यानी संसार बनता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसी भी ऊंचाई को पाने के लिए जन से ही शुरुआत होती है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में अच्छे लीटर्स का होना जरूरी है जो समय की मांग है. पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है.
#WATCH | Delhi: At the SOUL Leadership Conclave, Prime Minister Narendra Modi says, "Today every Indian is working very hard for the 'Viksit Bharat' of the 21st century...There is a huge scope in the School of Ultimate Leadership to establish the leadership of the 21st century. I… pic.twitter.com/gjD5hq3Ota
— ANI (@ANI) February 21, 2025
'विकसित भारत के लिए दिन रात काम कर रहा हर भारतीय'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संस्थान के नाम में ही सोल यानी आत्मा है सिर्फ इतना ही नहीं है, बल्कि ये भारत की सामाजिक जीवन की आत्मा बनने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन रात काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ के देश में हर सेक्टर में जीवन के हर पहलू में हमें अच्छे से अच्छे लीटर की जरूरी है.
दुनियाभर में परचम लहराएंगे यहां से निकले लीडर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ राजनीति में ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप के पास भी 2047 की लीडरशिप तैयार करने का बहुत बड़ा स्कोप है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां से ऐसे लीडर निकलेंगे जो देश के अलावा दुनिया की हर संस्था में अपना परचम लहराएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि यहां से ट्रेनिंग लेकर निकला कोई युवा राजनीति में भी नया मुकाम हासिल कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब कोई देश तरक्की करता है तो उसके नेचुरल रिसोर्स की भूमिका होती है लेकिन उससे ज्यादा ह्यूमन रिसोर्स की भी भूमिका होती है.