/newsnation/media/media_files/2025/06/03/7s8xKx9umzkAanNlsrJj.png)
Erol Musk
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत में हैं. वे अयोध्या स्थित राम मंदिर जाने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले वे चर्चाओं में आए गए. उन्होंने कहा कि अगर पूरी दुनिया शिव का अनुसरण करती है तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन मैं इससे बहुत ज्यादा मोहित हूं. ये इतना पुराना और प्राचीन धर्म है कि मुझे हैरान कर देता है. हमें इससे पता चलता है कि वास्तव में हम इसे कितना कम जानते हैं.
वेदों पर क्या बोले एरोल मस्क?
एरोल मस्क ने भारत की संस्कृति पर कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने के लिए बहुत उत्सुक हूं. भारत का अविश्वसनीय इतिहास है. मेरे विचार से, दुनिया का इतिहास असल में किसी न किसी बिंदु पर भारत से जुड़ा हुआ है. हम जानते हैं कि हमारे पास वेद इस प्रकार के अन्य ग्रंथ हैं, जो 14,000 साल पुराने हैं या फिर उससे भी पहले के. कुछ वेदों में उड़ने वाले वाहनों तक के बारे में बताया गया है. मैंने एक किताब लिखी है, जिसमें बहुत सारी कहानियां हैं, इसमें भारत, कश्मीर, दिल्ली सबके बारे में बताया गया है. भारत एक आकर्षक जगह है, इसमें कोई भी संदेह नहीं है.
Delhi: Tesla CEO Elon Musk's father, Errol Musk, says, "I think if the whole world followed Shiva, it would be all right. I'm not an expert, but I'm fascinated by it. It's so old, the religion is so ancient that it boggles my mind. It simply tells us how little we actually know" pic.twitter.com/HBU5pDWZKp
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
एलन मस्क के पापा ने मीडिया से भी बात की. एरोल मस्क से पूछा गया कि वह अपनी बेटे को क्या सलाह दे सकते हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि थोड़ा आराम कर लो. मैं उसे सिर्फ आराम करने की सलाह दूंगा. पिता ने कहा कि वह 53 साल का है. इस उम्र के लोग कहते हैं कि आह बूढ़ा हो गया. लेकिन वह तो 30 के दशक के किसी व्यक्ति की तरह काम करता है. पिता ने बेटे को यही सलाह दी थी. एरोल ने अपने बेटे को एलन को भी सलाह दी थी.
एलन मस्क भी आने वाले थे राम मंदिर
बता दें, एलन मस्क भी अपने पापा के साथ भारत आने वाले थे. एलन मस्क भी अपने पापा के साथ राम मंदिर जाते लेकिन भारत में टेस्ला का मुद्दा चर्चाओं में हैं. इसलिए दबाव के कारण एलन ने अपनी यात्रा को टाल दिया.