Advertisment

EPFO News : सरकार PF की ब्याज दरों में कर सकती है वृद्धि, 28 फरवरी को हो जाएगा क्लियर

EPFO News : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किए गए आम बजट 2025 में मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
epfo news

epfo news Photograph: (Social Media)

Advertisment

EPFO News : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश कर दिया. इस बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें 12 लाख रुपए तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री करना भी शामिल है. अब माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही नौकरीपेशा मध्य वर्ग के लिए एक और घोषणा कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार प्रोविडेंट फंड (पीएफ) की ब्याज दरों में वृद्धि कर सकती है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

28 फरवरी को होगी मीटिंग

दरअसल, 28 फरवरी को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस मीटिंग में 2024-25 के लिए पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है. केंद्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इम्पलॉयर एसोसिएशन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक मीटिंग का ऑफिशियल एजेंडा जारी नहीं किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार का पूरा फोकस अभी अर्थव्यस्था को रिवाइव करने पर है. सरकार ने इसके लिए डिमांड और सप्लाई की मुख्य भूमिका बताई है. यही कारण है कि सरकार मीडिल क्लास को राहत देना चाहती है.

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

पीएफ की ब्याज दरों को बढ़ाने की योजना

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार अब आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के लिए पीएफ की ब्याज दरों को बढ़ाने की योजना बना रही है. इसका लाभ यह होगा कि पीएफ बचत पर ज्यादा कमाई होने पर मिडिल क्लास कर्मचारी दूसरे खर्चे बढ़ा सकते हैं.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने 2022-2023 में पीएफ की ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दी थी. इसके बाद 2023-24 में इसको बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार अब ब्याज दरों को फिर से बढ़ा सकती है.

epfo EPFO News EPFO news in Hindi EPFO breking news EPFO Alert EPFO breaking news EPFO Balance News EPFO Benefits NEWS
Advertisment
Advertisment
Advertisment