J&K: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो शुरू हो गई. ऑपरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है.

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो शुरू हो गई. ऑपरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kishtwar Encounter

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ Photograph: (ANI)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जहां दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. ये मुठभेड़ घाटी के दुर इलाके में चल रही है. जानकारी के मुताबिक, सेना को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों का आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के रविवार को इस बारे में जानकारी दी. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि गोलीबारी हुई और ऑपरेशन जारी है."

Advertisment

कुलगाम में भी मुठभेड़ जारी

बता दें कि किश्तवाड़ में ये मुठभेड़ ऐसे वक्त में शुरू हुई है जब कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार रात हुई भारी गोलीबारी हुई. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए. कुलगाम में मुठभेड़ शुरू हुए रविवार तो दस दिन हो गए. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ऑपरेशन अकाल के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए.

बता दें कि कुलगाम में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने 1 अगस्त को ऑपरेशन अकाल शुरू किया था. जो अभी भी चल रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी मारा गया है. जबकि दो जवान शहीद हो चुके हैं.

चिनार कोर ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को सेना की चिनार कोर ने श्रद्धांजलि दी. चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "चिनार कोर राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए वीर जवानों लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा." चिनार कोर्प्स ने आगे लिखा, 'भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है."

ये भी पढ़ें: J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, पुंछ से बरामद किए गए 6 चीनी ग्रेनेड

ये भी पढ़ें: Territorial Army Vacancy 2024: टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने मौका, मिलेगा इतना वेतन

 

Jammu kashmir Encounter Encounter in jammu kashmir jammu kashmir encounter today Jammu Kashmir Encounter news
      
Advertisment