/newsnation/media/media_files/2025/08/10/kishtwar-encounter-2025-08-10-10-10-13.jpg)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ Photograph: (ANI)
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जहां दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. ये मुठभेड़ घाटी के दुर इलाके में चल रही है. जानकारी के मुताबिक, सेना को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों का आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के रविवार को इस बारे में जानकारी दी. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि गोलीबारी हुई और ऑपरेशन जारी है."
कुलगाम में भी मुठभेड़ जारी
बता दें कि किश्तवाड़ में ये मुठभेड़ ऐसे वक्त में शुरू हुई है जब कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार रात हुई भारी गोलीबारी हुई. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए. कुलगाम में मुठभेड़ शुरू हुए रविवार तो दस दिन हो गए. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ऑपरेशन अकाल के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए.
#WATCH | Indian Army troops launched an anti-terror operation in the general area of Dul in Kishtwar, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) August 10, 2025
Gunfire exchanged. Operation under progress: White Knight Corps, Indian Army
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/4FigXgH3g7
बता दें कि कुलगाम में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने 1 अगस्त को ऑपरेशन अकाल शुरू किया था. जो अभी भी चल रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी मारा गया है. जबकि दो जवान शहीद हो चुके हैं.
Indian Army troops launch anti-terror operation in the general area of Dul in Kishtwar, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) August 10, 2025
Gunfire exchanged. Operation under progress: White Knight Corps, Indian Army pic.twitter.com/nGy2N00x65
चिनार कोर ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को सेना की चिनार कोर ने श्रद्धांजलि दी. चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "चिनार कोर राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए वीर जवानों लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा." चिनार कोर्प्स ने आगे लिखा, 'भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है."
ये भी पढ़ें: J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, पुंछ से बरामद किए गए 6 चीनी ग्रेनेड
ये भी पढ़ें: Territorial Army Vacancy 2024: टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने मौका, मिलेगा इतना वेतन