नई सरकार में शामिल होने से Eknath Shinde ने किया इनकार! डिप्टी सीएम पद को लेकर फंसा पेंच

Eknath Shinde left Mahayuti: एकनाथ शिंदे नई सरकार में शामिल होंगे या नहीं? इसे लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. खुद शिंदे ने कहा कि वह शाम तक अपना फैसला बताएंगे.

Eknath Shinde left Mahayuti: एकनाथ शिंदे नई सरकार में शामिल होंगे या नहीं? इसे लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. खुद शिंदे ने कहा कि वह शाम तक अपना फैसला बताएंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
eknath shinde left mahayuti

नई सरकार में शामिल नहीं होंगे Eknath Shinde

Eknath Shinde left Mahayuti: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कल शाम साढ़े पांच बचे शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले फडणवीस आज राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने के लिए बहुमत पेश किया. राज्यपाल को चिट्ठी सौंपने के बाद फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और साथ ही अपने सहयोगी दलों का धन्यवाद किया.

नई सरकार में शामिल नहीं होंगे एकनाथ शिंदे!

Advertisment

फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार का भी शुक्रिया अदा किया. वहीं, इस दौरान एक बात सामने आई है कि शिंदे नई सरकार में शामिल नहीं हो सकते हैं और अब इसे लेकर सस्पेंस बढ़ चुका है. दरअसल, खुद मीडिया के सामने फडणवीस ने कहा कि बीते दिन उन्होंने शिंदे से मुलाकात की और उनसे महायुति में बने रहने को कहा.

नई सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार

हालांकि शिंदे ने इसका जवाब देते हुए साफ कहा कि वह अपना फैसला शाम तक बताएंगे. शिंदे ने कहा कि वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं, इसका अभी फैसला नहीं लिया है. शिंदे जैसे ही यह बात कहते हैं, बीच में ही एनसीपी नेता अजित पवार कहते हैं कि उनका शाम तक पता चलेगा, लेकिन मैं डिप्टी पद की शपथ लेने वाला है. जिस पर वहां बैठे सभी नेता हंस पड़ते हैं. वहीं, जबाव देते हुए शिंदे कहते हैं कि दादा को सुबह-शाम-दोपहर हर समय शपथ लेने का अनुभव है. इसके बाद एक बार फिर सब हंस पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें- Devendra Fadnavis ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एक ही कार में 'महायुति' के नेता सवार

अजित पवार को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव

आपको बता दें कि 2019 में अजित पवार ने भाजपा से हाथ मिला लिया था और सुबह-सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने महाविकास अघाड़ी के साथ हाथ मिला लिया था, लेकिन 2023 में एनसीपी में बगावत करते हुए अजित पवार वापस से आकर महायुति के साथ मिल जाते हैं और प्रदेश में महायुति की सरकार बनी. इस सरकार में भी अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए जाते हैं और इस बार डिप्टी सीएम पद की शपथ शाम को ली गई थी. शिंदे ने इसी पर पवार को जवाब दिया. 

महाराष्ट्र के आजाद मैदान में सीएम शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र में कल मुंबई के आजाद मैदान में सीएम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद होंगे. बता दें कि 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की है. जिसमें से 132 सीटों पर बीजेपी, 57 पर शिवसेना और 41 सीटों पर एनसीपी ने अपना कब्जा जमाया.

Devendra fadnavis Eknath Shinde Maharashtra Cm
Advertisment