Maharashtra: एकनाथ श‍िंदे की बिगड़ी तबीयत, मुंबई से गई डॉक्‍टरों की टीम

सतारा में अपने गांव में एकनाथ श‍िंदे एकांत में गए थे लेक‍िन अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्‍टर्स की टीम मुंबई से उनके गांव भेजी गई है. कयास लग रहे हैं क‍ि महाराष्‍ट्र सीएम को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
eknath shinde

Ex CM Eknath Shinde

महाराष्‍ट्र में अभी यह कयास चल ही रहे हैं क‍ि सरकार बनने से पहले महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ श‍िंदे अचानक से कहां और क्‍यों गायब हो गए. इस मामले में ताजा खबर सामने आई है क‍ि सतारा में अपने गांव में एकनाथ श‍िंदे एकांत में गए थे लेक‍िन अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्‍टर्स की टीम मुंबई से उनके गांव भेजी गई है.

Advertisment

एकनाथ श‍िंदे की तबीयत बिगड़ने की वजह से बीजेपी व‍िधायक दल की बैठक भी टल गई है. महाराष्‍ट्र में संभवत 5 द‍िसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े

सीएम पद को लेकर फंसा हुआ पेंच

दरअसल, महाराष्‍ट्र व‍िधान सभा इलेक्‍शन का र‍िजल्‍ट आने के बाद ज‍िस तरीके से महायुत‍ि की जीत हुई, उसने बीजेपी, श‍िवसेना और एनसीपी के सामने धर्मसंकट खड़ा कर द‍िया. बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की तो सीएम के पद पर उनकी पार्टी का दावा बन गया. लेक‍िन वहीं, श‍िवसेना से टूट कर बनी एकनाथ श‍िंदे के नेतृत्‍व वाली श‍िवसेना ने भी महायुत‍ि के पक्ष में बड़ा काम क‍िया. वहीं अजीत पवार की एनसीपी ने भी मुस्‍ल‍िम वोटों को अपने पक्ष में करके महायुत‍ि की बड़ी जीत की आधारश‍िला रखी. ऐसे में अब सीएम पद को लेकर पेंच फंस गया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  इंडी गठबंधन को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, इस पार्टी से तोड़कर किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

आख‍िर श‍िंदे गांव क्‍यों चले गए?

महाराष्‍ट्र की पॉल‍िट‍िक्‍स में नया मोड़ आया तो फ‍िर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सामने आया. एकनाथ श‍िंदे भी मीड‍िया के सामने आकर कहते हैं क‍ि वह सीएम की रेस में नहीं हैं. जब सबकुछ हैप्‍पी हैप्‍पी मूड में चल रहा था, तभी अचानक एकनाथ श‍िंदे अपने गांव चले गए जहां न तो मोबाइल का नेटवर्क आता है और न ही उनसे कोई संपर्क क‍िया जा सकता है. श‍िंदे से यद‍ि संपर्क करना है तो खुद जाकर वहीं म‍िलना पड़ेगा. ऐसे में यह कयास उठने लगे क‍ि आख‍िर श‍िंदे गांव क्‍यों चले गए?

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Maharashtra CM: ये दिग्गज नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कर दिया खुलासा

'बड़ा फैसला करना होता है तो...'

इस बारे में श‍िवसेना नेता संजय श‍िरसाट ने बताया था क‍ि एकनाथ श‍िंदे को जब भी कोई बड़ा फैसला करना होता है तो वह उसके ल‍िए पूरा समय लेते हैं और एकांत में अपने गांव वाले घर चले जाते हैं जहां उनसे क‍िसी भी तरह का गैरजरूरी संपर्क नहीं हो सकता है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  एकनाथ श‍िंदे के गांव जाने का सीक्रेट 'ड‍िकोड', हो सकता है बड़ा धमाका

मुंबई से इलाज के ल‍िए भेजे गए डॉक्‍टर्स 

गौरतलब है क‍ि महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन का द‍िल्‍ली में फॉर्मूला तैयार हो रहा है और 5 द‍िसंबर को शपथ ग्रहण होना है लेक‍िन महाराष्‍ट्र के सीएम को लेकर अभी भी कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं है. श‍िंदे को केंद्र में लाने या ड‍िप्‍टी सीएम बनाने का ऑफर द‍िया गया लेक‍िन शायद वह इस पर कोई सहमत‍ि नहीं दे सके. अब खबर आ रही है क‍ि एकनाथ श‍िंदे की तबीयत इतनी खराब है क‍ि मुंबई से उनके इलाज के ल‍िए डॉक्‍टर्स भेजे गए हैं. 

maharashtra ShivSena Devendra fadnavis BJP MAHARASHTRA NEWS NCP Eknath Shinde Satara
      
Advertisment