National Herald money laundering case : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस मामले में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है. ईडी ने चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के ओवरसीज चीफ सैम पित्रौता का नाम शामिल किया है. कोर्ट ने यह प्रॉसिक्यूशन कंप्लेट यानी चार्जशीट दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में दर्ज की है. ईडी ने आरोप पत्र में सुमन दुबे समेत अन्य लोगों को भी शामिल किया है. कोर्ट इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में पहले ही 64 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रोपर्टी जब्त कर चुकी है.
/newsnation/media/post_attachments/9eed3d85-a92.png)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस इंडियन लिमिटेड, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी एजेएल और नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के बीच पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. इस केस में आरोप है कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने पार्टी फंड का मिसयूज किया और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिडेट की प्रोपर्टी को अपनी प्राइवेट कंट्रोल वाली कंपनी यंग इंडियन को ट्रांसफर करवा दिया.